इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन चोटिल हुए – ऋषभ पंत

रीडर टाइम्स डेस्क
टीम इंडिया को मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान बड़ा झटका लगा। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम 6 हफ्ते की आराम की सलाह दी

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के ऋषभ पंत की चोट पर चिंता जाता है उन्होंने कहा कि पंत अपना पैर जमीन पर रख नहीं पा रहे। जो अच्छी बात नहीं भारत के स्टार विकेटकीपर बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ में चेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन रिटायर्ड हो गए थे। क्रिस वोक्स की एक गेंद उनके पैर से जा टकराई। वह एलबीडब्लू की अपील से तो बच गए। लेकिन उन्हें गंभीर चोट आई वह दर्द से करहाते दिखे और उन्हें एंबुलेंस से बाहर ले जाया गया।

भारत की पारी के 68वे ओवर में , जब बंद 37 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। तो उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके जूते पर लग गई गेंद ने उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और पैर की उंगली पर जा लगी इसके बाद पंत जमीन पर लेट गए और दर्द में करहाने लगे उनका पैर सूज गया था और खून भी निकल रहा था। वह चल नहीं पा रहे थे और फिजियो की मदद से उन्हें मेडिकल टीम की गाड़ी में बिठाकर मैदान से बाहर लाया गया।

इस बीच चयन समिति ने अंतिम टेस्ट (31 जुलाई से 4 अगस्त ओवल )के लिए ईशान किशन को टीम में जोड़ने का फैसला किया है क्योंकि पंत अब उस मैच में नहीं खेल पाएंगे भारत पहले से ही चोट की समस्या से जूझ रहा है ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (घुटने की चोट पहले ही बाहर ) है और गेंदबाज आकाशदीप ( जांघ की चोट) और अर्शदीप सिंह (अंगूठे की चोट )भी चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं है।