तनुश्री दत्ता का दावा , उनकी जिंदगी सुशांत की तरह खतरे में है

रीडर टाइम्स डेस्क
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए अपने वीडियो के बाद चर्चाओं में आई तनुश्री दत्ता ने अब पूरे मामले में कई खुलासे किये और कुछ अभिनेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं …

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक रोते हुए वीडियो बनाया जिसमें वह बताती है कि वह अब काफी परेशान हो चुकी है साल 2018 में “मीटू ” मूवमेंट के बाद उन्हें बहुत परेशान किया जा रहा है अब तनुश्री दत्त का दावा है कि उनकी जिंदगी सुशांत की तरह खतरे में है।

क्या है पूरा मामला –
तनुश्री दत्ता इंस्टाग्राम पर तनुश्री दत्ता ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह कहती है कि मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा मैं पुलिस को अभी कॉल किया पुलिस आई एक्ट्रेस ने कहा मैं ठीक नहीं हूं पिछले चार-पांच वर्षों से मुझे इतना परेशान किया गया है कि मेरी तबीयत खराब हो गई है मैं कुछ काम नहीं कर पा रही हूं मेरा घर एकदम मैसी हो पड़ा है आज पुलिस भी तनुश्री के घर पहुंची।

नाना पाटेकर पर लगा चुकी है एल्जाम –
साल 2018 में तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर के खिलाफ साल 2008 में फिल्म हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग के दौरान उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया जाता तनुश्री ने अक्टूबर 2018 में ओशिवारा पुलिस स्टेशन में नाना पाटेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसी साल मार्च में मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने नाना पाटेकर के खिलाफ तनुश्री दत्ता द्वारा 2018 में लगाए गए मीटू आरोपी पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया। मजिस्ट्रेट कोर्ट ने तनुश्री दत्ता की याचिका को यह कहते हुए खारिज किया कि अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा दायर शिकायत में यौन उत्पीड़न के आरोपी को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है।

तनुश्री ने कहा सुशांत सिंह राजपूत की तरह मुझे भी मरने की कोशिश की जा रही बॉलीवुड की माफिया गैंग काफी बड़ी है और सुशांत की तरह मेरी भी जिंदगी पर खतरा बढ़ रहा है तनुश्री का कहना है कि मुझे मारने की कोशिश तभी से की जा रही है जब से उन्होंने नाना पाटेकर पर मीटू का आरोप लगाया था। उन पर तभी से कुछ लोग नजर रख रहे हैं।