महिला डॉक्टर के पति किडनैपर्स के चंगुल से छूटे , तो पत्नी से लिपटकर खूब रोए

रीडर टाइम्स डेस्क
गोरखपुर में बदमाशों ने रिटायर्ड एयर फोर्स कर्मचारियों को किडनैप कर लिया डॉक्टर पत्नी को कॉल कर एक करोड रुपए मांगे कहा पति को जिंदा देखना चाहती हो तो पैसे भेज दो पत्नी ने इसकी सूचना पुलिस को दी …

गोरखपुर में रिटायर्ड एयरपोर्ट कर्मी अशोक कुमार जायसवाल के अपहरण से पहले बदमाशों ने रेकी की थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने रेकी के जरिए यह पता लगाया कि वह कितने बजे घर से निकलते हैं और कहां जाते हैं कौवा बाग अंडरपास पर उन्हें रोक कर पहले बातों में उलझाया इसके बाद कार में जबरन बैठ कर ले गए। जानकारी के मुताबिक अशोक कुमार जायसवाल नौकरी से रिटायर्ड होने के बाद रोज साइकिल से सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम जाते हैं वहां पर वह जॉगिंग और तेराकी करते रोज नियम से बात साइकिल से स्टेडियम जाते थे वहां पर वह करीब 1 घंटे रहते थे।

अपहरण से पहले बदमाशों ने की रेकी –
पुलिस की जांच में सामने आए कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी की थी वह कितने बजे घर से निकलते और कब स्टेडियम पहुंचने इन सब के बारे में उन्हें जानकारी थी। अंडरपास के पास सुबह के समय बहुत कम लोगों का आवागमन रहता है इसलिए उन्होंने वारदात को अंजाम देने के लिए इस जगह को चुना।

कार में बैठा कर पूरे शहर में घुमाया –
अशोक को कार में बिठाने के बाद बदमाश पूरे शहर में घूमते रहे वहां उन्हें लेकर अयोध्या तक गए थे। कहीं 4 घंटे तक घूमने के बाद उन्होंने पत्नी सुषमा जयसवाल को कॉल किया कॉल करने से पहले अशोक को धमका कर बोला था कि बातचीत के दौरान पुराने लेनदेन का जिक्र करें बदमाशों ने पत्नी से दो करोड रुपए की प्रति मांगी कॉल के बाद बदमाश होने लेकर फिर से शहर भर में घूमते रहे पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लगी।

घर से लेकर स्टेडियम तक खंगालते सीसीटीवी कैमरे –
शाहपुर थाना पुलिस ने रेलवे स्टेडियम से लेकर अशोक जायसवाल के आवास तक के रूट में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाल लिए साथ ही मोबाइल कॉल डिटेल और व्हाट्सएप नंबर की आईपी ड्रेसिंग की फिरौती की कॉल आने के बाद पत्नी ने पुलिस को सूचना दी इससे पहले के भी हाथ पांव फूल गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश के लिए 6 टीम में लगा दी।

फिरौती की रकम मिलने के झांसे में आ गए आरोपी –
पुलिस ने बदमाशों को फिल्मी स्टाइल में पकड़ा अशोक जयसवाल की पत्नी के पास फिरौती की कॉल आई तो पुलिस टीम सकरी हो गई थी वह दोबारा कॉल आने का इंतजार में थी पुलिस ने अशोक की पत्नी को समझा दिया था कि दोबारा कॉल आए तो बदमाशों को रुपए देने की बातचीत में उलझाएं शाम को कॉल आए तो उन्हें रुपए देने की बात का इसके लिए बदमाशों ने कालेसर जीरो पॉइंट को चुना। जीरो पॉइंट पर बदमाश जैसे रुपए लेने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें दबोच लि
या और अशोक जायसवाल को सुरक्षित मुक्त कर लिया पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई कार को भी कब्जे में ले लिया।