रीडर टाइम्स डेस्क
देश की राजधानी दिल्ली में चार्टर्ड अकाउंटेंट ने हिलियम गैस से खुदकुशी कर ली। उसने पाइप मुँह अंदर डालकर चेहरे पर प्लास्टिक की पॉलीथिन बांधी थी और गर्दन में बांध कर सिलेंडर का नोजल खोल दिया था …

सीए ने हिलियम गैस से की खुदकुशी –
पाइप अंदर डालकर चेहरे पर बांधी थी प्लास्टिक की पॉलिथीन
पॉलिथीन को गर्दन में बाँध सिलेंडर का दिया था नोजल खोल
सोशल मीडिया पर खुदकुशी को लेकर डाली थी पोस्ट
पोस्ट डालने के बाद फोन उठाना कर दिया था बंद
दिल्ली के बाराखंबा थाना इलाके में मंगलवार को एक चार्टर्ड एकाउंटेंट ने मुंह में एक गैस भरकर आत्महत्या कर ली। शिव की पहचान धीरज कंसल के रूप में हुई धीरज गुरुग्राम के कंपनी में काम करता था मौत से पहले उसने सोशल मीडिया पर एक सुसाइड नोट भी पोस्ट किया था। धीरेंद्र सुसाइड पोस्ट में लिखा कि मेरे लिए मौत जीवन का सबसे खूबसूरत है कृपया मेरी मौत पर दुखी ना हो आत्महत्या करना बुरा नहीं है। क्योंकि मुझ पर किसी की जिम्मेदारी नहीं है मेरा पुलिस और अन्य अधिकारियों से अनुरोध है कि मेरी मौत के सिलसिले में किसी को परेशान ना करें।
मैं अपनी लाइफ में जिन भी लोगों से मिला सब बहुत अच्छे थे ऐसे में मेरी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जा मेरी मौत के बाद मेरी संपत्ति को गरीबों और वृद्ध आश्रम में बांट दिया जाए अगर हो सके तो मेरी बॉडी पार्ट को भी दान कर दिया जाए।
नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार धीरज के शव को लेने ताऊ अपने बेटे रवि के साथ आए थे डॉक्टर अभी हिलियम गैस से ही मौत होने की बात बता रहे हैं हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि धीरज की मौत कैसे और कितनी देर में हुई। हरियाणा के धीरज हिलियम गैस के सिलेंडर से जुड़े पाइपलाइन को मुंह में डाले हुए बिस्तर पर पड़े थे। धीरज महिपालपुर में पीजी में रहता था। पुलिस ने सिलेंडर में पाइप के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
वहीं पुलिस की जानकारी के अनुसार गेस्ट हाउस मालिक ने बताया कि धीरज को सोमवार को कैमरा छोड़ना था पुलिस एफएसएल बा दमकल की मदद से तीन प्रवेश द्वारों में से एक को तोड़कर अंदर पहुंची बिस्तर पर पीठ के बल धीरज का शव पड़ा था। धीरज ने मास्क पहने हुआ था जो पतले नीले पाइप से वाल्व व मीटर वाले सिलेंडर से जुड़ा था। चेहरे पर पतली पारदर्शी प्लास्टिक लिपटी हुई थी और गर्दन पर सील थी।
पिता की हो चुकी थी मौत , मां ने कर ली दूसरी शादी –
बाराखंबा थाना पुलिस को जांच में पता चला कि धीरज के पिता की 2003 में मौत हो गई थी इसके बाद उसकी मां ने किसी और से शादी कर ली उसका कोई भाई-बहन नहीं है वह फिलहाल एक पीजी में रह रहा था और पेशे से सीए था उसके चाचा और चचेरे भाई आ गए थे।