जसप्रीत बुमराह को पीट के समस्या के कारण आराम दिया गया

रीडर टाइम्स डेस्क
जसप्रीत बुमराह को पीठ की समस्या के कारण इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में होने वाले पांच पर टेस्ट मैच से आराम दिया गया …

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवा और आखिरी टेस्ट नहीं खेलेंगे। जो गुरुवार 31 जुलाई से ओवल में शुरू हो रहा है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बुमराह को बताया कि यहां फैसला उनकी पीठ की सुरक्षा और लंबे समय के करियर को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

वैसे यह फैसला चौंकाने वाला नहीं है क्योंकि पहले से ही तय था कि बुमराह इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ पांच में से तीन टेस्ट ही खेलेंगे बुमराह ने पहला टेस्ट हेडिंग्ले में खेला था। दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में नहीं खेले थे जो भारत ने जीत लिया था। फिर उन्होंने लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए अगले दो टेस्ट मैच खेलेंगे। बुमराह ने ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे दिन की सुबह से गेंदबाजी नहीं की और अंतिम दो टेस्ट माचो के बीच तीन दिन का ब्रेक है इसलिए भारतीय टीम के मैनेजमेंट ने पहले से तय प्लानिंग में बदलाव नहीं करने पर विचार किया।

बुमराह ने चौथे टेस्ट के चौथे दिन की सुबह के बाद गेंदबाजी नहीं कि ऐसे में कहा जा रहा है कि 31 जुलाई से शुरू होने वाले आखिरी टेस्ट मैच में भी उनको खिलाया जा सकता है क्योंकि भारतीय टीम सीरीज को बराबर करने के लिए अपने प्रमुख हथियार का इस्तेमाल करना चाहती लेकिन वर्कलोड और उनकी इंजरी पास्ट को देखते हुए उनका रेस्ट करना सही है लगातार दो टेस्ट मैच खेलने पर भी पिच और वर्कलोड के कारण उनकी स्पीड कम रही दो विकेट ही उनका 33 ओवर में मिले पहली बार उन्होंने इतनी लंबी गेंदबाजी एक पारी में की और 100 रन से ज्यादा खर्च भी किया।

अब सवाल है कि अगर जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे तो उनकी जगह किस को मौका दिया जाए। इसका सीधा जवाब प्रकाश देव को फिर से प्लेइंग 11 में उनकी जगह शामिल कर सकते हैं। जो चोट के कारण चौथे टेस्ट में नहीं खेले थे। आकाशदीप इंग्लैंड में इस सीरीज में कुछ मैच खेल चुके हैं तो उनके लिए रिदम को वापस पाने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। क्योंकि ओवल में हरा विकेट मिलने वाला है लॉर्ड्स में आकाशदीप की गेंदबाजी इतनी अच्छी नहीं थी लेकिन आज वेस्टर्न में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की थी।