सवायजपुर विधायक ने मुख्यमंत्री को सौंपी विकास कार्यों की मांगकर सूची

अर्जुनपुर पुल सहित कई विकास योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री से की धन आवंटन की मांग

रिपोर्ट : बी.जी.मिश्र ,रीडर टाइम्स

FINAL MAGHVENDRA PRATAAP SINGH RAANU
सवायजपुर / हरदोई। सवायजपुर भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में सवायजपुर विधानसभा के चौमुखी विकास के लिए लंबी सूची सौंप कर धन आवंटन की मांग की है। भाजपा विधायक ने बताया अर्जुनपुर पुल बरबन रजबहा , हरपालपुर मंडी समिति, राजकीय महाविद्यालय, हरदोई में ट्रामा सेंटर, हरपालपुर को नगर पंचायत, पाली को नगर पालिका का दर्जा दिलाने , हरदोई को पर्यटक सर्किल के रूप में नैमिषारण्य संकिसा का विकास कराने, राजकीय पालीटेक्निक, राजकीय आयुर्वेदिक कालेज सवायजपुर में स्वीकृत राजकीय इंटर कॉलेज के लिए धन आवंटन, क्षेत्र में 34  ग्रामों में विद्युतीकरण ,हरपालपुर, बाबन , भरखनी,सांडी में गौशालाओं का निर्माण, सवायजपुर में एसएनएल टावर में आए दिन गड़बड़ियों को दूर करने ,भरखनी ब्लॉक को टू लेन सड़क से जोड़ने, 30 सुलभ शौचालयों का निर्माण कराने सवायजपुर विधानसभा के सुदूरवर्ती ग्रामों में परिवहन निगम की बसें चलाए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की है।