पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में लगातार 11वें दिन कटौती, पेट्रोल 40 पैसे और डीज़ल 30 पैसे की गिरावट

petrol_750_1526800446_618x347

 

पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में गिरावट से उपभोक्ताओं के लिए थोड़ी रहत भरी खबर है | 29 मई 2018 से लेकर अब तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 11वीं बार गिरावट देखने को मिली है। शनिवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 40 पैसा प्रति लीटर कम हो गए हैं। 29 मई 2018 को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78.43 रुपये थी और इसी दिन से पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ था। वहीं 9 जून 2018 को दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77.02 रुपये हो गई है। राजधानी दिल्ली समेत अन्य शहरों में डीजल का भी कुछ ऐसा ही हाल है।

 

 

11 दिन में पेट्रोल पर 1 रुपए 48 पैसे और डीजल पर 1 रुपए 10 पैसे कम किए गए हैं, दिल्ली में अब पेट्रोल 77.02 रुपए और डीजल 68.28 रुपए प्रति लीटर है, वहीं, गिरावट के बाद भी मुंबई में पेट्रोल के रेट सबसे ज्यादा हैं, जहां पेट्रोल 84.84 रुपए और डीजल 72.70 रुपए प्रति लीटर है, आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड) की कीमतों हो रही गिरावट का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ रहा है, शनिवार को लगातार ग्यारहवें दिन पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम कम किये हैं |

 

 

देश के प्रमुख शहरों की बात करें तो भोपाल, पटना, जलंधर और श्रीनगर में आज पेट्रोल सबस मंहगा है। भोपाल में एक लीटर पेट्रोल के दाम 82.62 रुपये, पटना में 82.50, जलंधर में 82.25 रुपये और श्रीनगर में 81.43 रुपये है। इसके बाद एक लीटर पेट्रोल के दाम हैदराबाद में 81.59 रुपये, त्रिवेंद्रम में 80.14 रुपये, गंगटोक में 80.05 रुपये, जयपुर में 79.78 रुपये, गुवाहाटी में 79.19 रुपये, जम्मू 78.73 रुपये बैंगलोर में 78.27 रुपये, लखनऊ में 77.71 और पुदुचेरी में 75.80 रुपये है।

 

 

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड (कच्चे तेल) की कीमतें 5 फीसदी से ज्यादा गिर चुकी हैं, इसीलिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कीमतें घटा दी है, एक्सपर्ट्स बताते हैं कि 22 जून को ओपेक देशों की बैठक होनी है, जिसमें प्रोडक्शन बढ़ाने या घटाने को लेकर कोई फैसला होगा, जानकार मान रहे हैं कि 22 जून तक क्रूड में ज्यादा तेजी के आसार नहीं हैं, वहीं, प्रोडक्शन बढ़ाने का फैसला लेते हैं तो क्रूड में तेज गिरावट बन सकती है |