विवादास्पद ट्वीट करने में फंसे आईएएस टॉपर फैसल, ट्वीट रेपिस्तान पर हो गयी कार्रवाई

aa-Cover-83ef3r62bbf9l2kjeb7cc74hi7-20180711004136.Medi

जम्मू-कश्मीर के चर्चित आईएएस अधिकारी शाह फैसल एक बार फिर ट्वीट के लिए निशाने पर हैं। रेप-कल्चर को लेकर ट्वीट करना उन्हें भारी पड़ सकता है| केन्द्र सरकार ने शाह फैसल के खिलाफ जम्मू-कश्मीर सरकार को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा है| कुछ दिन पहले शाह ने रेप की बढ़ती घटनाओं पर ट्वीट किया था| उन्होंने लिखा था. ‘पितृसत्ता + जनसंख्या + निरक्षरता + शराब + पोर्न + टेक्नालॉजी + अराजकता = रेपिस्तान!’ फैसल जम्मू-कश्मीर राज्य बिजली विकास निगम कारपोरेशन के पूर्व प्रबंध निदेशक हैं और उन्होंने सिविल सर्विस एक्जाम में टॉप किया था. ऐसा करने वाले वो एक मात्र कश्मीरी हैं|

 

फैसल के खिलाफ केंद्र सरकार के पर्सनल एवं ट्रेनिंग विभाग की सिफारिश पर जम्मू कश्मीर जनरल प्रशासनिक विभाग (जीएडी) ने विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। शाह फैसल को भेजे गए पत्र में जीएडी के कमिश्नर सेक्रेटरी ने कहा है कि फैसल ने भारतीय सर्विस रूल 1968 का उल्लंघन किया है। आईएएस अफसर होने के नाते फैसल ने ईमानदारी से अपनी ड्यूटी नहीं निभाई। एक जन सेवक को ऐसा टवीट् नहीं करना चाहिए। फैसल के ट्वीट का स्क्रीन शाट भी जीएडी ने उन्हें भेजा है।

इस ट्वीट के बाद उन्होंने मंगलवार को एक और ट्वीट किया| इस ट्वीट में उन्हें ईमेल से मिला एक लेटर भी पोस्ट किया गया| इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘दक्षिण एशिया में रेप-कल्चर के खिलाफ मेरे मजाकिया ट्वीट पर मेरे बॉस का लव लेटर| यहां विडंबना ये है कि लोकतांत्रिक भारत में उपनिवेशवादी भावना से प्रेरित ऐसा सर्विस रूल है जो विचार की स्वतंत्रता को कुचल देता है| मैं नियमों में बदलाव की जरूरत पर बल देने के लिए इसे शेयर कर रहा हूं|