श्री रामायण एक्सप्रेस के जरिये रेलवे कराएगा प्रभु राम से जुड़े स्थलों के दर्शन, 14 नवंबर को रेल मंत्री पीयूष गोयल की हरी झंडी

piyush-goyal75921

रेलवे ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए श्री रामायण एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल 14 नवंबर को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से इस श्री रामायण एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन भगवान राम के जन्मस्थल से जुड़े स्थानों की यात्रा कराएगी। 16 दिन की यात्रा में इस ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या, हनुमान गढ़ी, रामकोट और कनक भवन मंदिर होगा। 800 यात्री इस ट्रेन से यात्रा करेंगे।

 

 

18_PM Modi flaging off the new high horsepower diesel locomotive, at Diesel Locomotive Works (DLW), at Varanasi
सफदरजंग रेलवे स्टेशन रवाना होने के बाद रामायण एक्सप्रेस नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी और रामेश्वरम तक जाएगी। इसके लिए किराया प्रति व्यक्ति 15,120 रुपये रखा गया है। अगर आप श्रीलंका में भी रामायण से जुड़े स्थलों का दर्शन करना चाहेंगे तो चेन्नई से विमान से जाना होगा। इसके लिए आईआरसीटीसी अलग से चार्ज करेगा | पांच दिन और छह रात वाले श्रीलंका के इस टूर पैकेज में कैंडी, नुवारा, एलिया, कोलंबो, नेगोंबो आदि स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी | जिसके लिए आईआरसीटीसी अलग से चार्ज करेगा. श्रीलंका में पांच दिन और छह रात वाले इस टूर पैकेज के लिए आईआरसीटीसी ने शुरूआती रेट प्रति व्यक्ति 47,600 रखी है |

 

ramayan

श्री रामायण एक्सप्रेस की ऑनलाइन बुकिंग संबंधी सुविधा जल्द ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू की जाएगी | आपको बता दें कि आईआरसीटीसी रामायण सर्किट पर ही 28 अगस्त से 9 सितम्बर तक एक विशेष एसी पर्यटन ट्रेन चलाने जा रही है, जो त्रिवेंद्रम से रवाना होकर पंचवटि, चित्रकूट, श्रिंगवेरपुर, तुलसी मानस मंदिर, दरभंगा, सीतामढ़ी, अयोध्या और रामेश्वरम का भ्रमण कराएगी | इस ट्रेन का प्रति व्यक्ति पैकेज 39,800 रुपये तय किया गया है |

 

Sri-Ramayana-Express-by-IRCTC-866x487
14 नवंबर को दिल्ली से रवाना होने के बाद इस विशेष ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या होगा। हनुमान गढ़ी, रामकोट और कनक भवन मंदिर के दर्शन के बाद यह विशेष पर्यटक ट्रेन नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी और रामेश्वरम जाएगी। यहां से जो यात्री श्रीलंका में स्थित भगवान राम से जुड़े स्थलों का दर्शन करने के लिए जाना चाहेंगे उन्हें हवाई जहाज से वहां ले जाया जाएगा।

 

 

IRCTC2
आइआरसीटीसी का कहना है कि टूर पैकेज में सफर के दौरान भोजन, धर्मशालाओं में रात्रि विश्रम, मंदिर व अन्य स्थानों तक ले जाने की सुविधा शामिल है। आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर जल्द ही इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही देशभर में स्थित आइआरसीटीसी के 27 पर्यटक सुविधा केंद्रों पर भी इसकी बुकिंग कराई जा सकती है। आइआरसीटीसी 28 अगस्त से 9 सितंबर तक रामायण सर्किट पर विशेष वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन त्रिवेंद्रम से चलाएगा।