मिशन 2019 : आज ममता के गढ़ में पहुंचे पीएम मोदी, मिदनापुर से शुरू करेंगे ‘मिशन बंगाल’ की शुरुआत

modi-10-13-1517710881-291753-khaskhabar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक रैली को संबोधित करेंगे| इस दौरान वह हाल ही में खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने के केंद्र के फैसले के बारे में लोगों को जानकारी भी देंगे| मिदनापुर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गढ़ है| उनकी यह रैली मिदनापुर कॉलेज ग्राउंड में दोपहर बाद होगी| यह प्रधानमंत्री का राज्य का इस साल का पहला दौरा होगा| पीएम रैली के लिए दिल्ली से बंगाल के लिए रवाना हो चुके हैं| प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का कहना है कि इस साल मोदी राज्य में 5 और रैलियों को संबोधित करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा, यह एक ऐतिहासिक सभा होने जा रही है| मोदी की आगामी यात्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच बहुत उत्साह पैदा किया है| मोदी दोपहर करीब 12.30 बजे मिदनापुर पहुंचेंगे और सीधे रैली स्थल जाएंगे| समर्थन मूल्य बढ़ाने पर मोदी का अभिनंदन करने के लिए यह रैली हो रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘मिदनापुर में प्रधानमंत्री मोदी की रैली यह बताती है कि लोकसभा चुनावों के लिए बंगाल हमारे सर्वोच्च प्राथमिकता वाले राज्यों में से एक है| उन्होंने कहा, ‘हम न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित करना चाहते हैं| हमें उम्मीद है कि मोदी न सिर्फ किसानों के उत्पीड़न को लेकर तृणमूल कांग्रेस की आलोचना करेंगे बल्कि किसानों की समस्याओं को भी रेखांकित करेंगे|

1401011137_narendra-modi

अमित शाह अगस्त के पहले सप्ताह में एक बार फिर बंगाल के दो दिन के दौरे पर आ सकते हैं। वह पिछले महीने भी बंगाल गए थे। तब उन्होंने स्थानीय नेताओं को राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 22 पर जीत का लक्ष्य दिया था। सुरेश प्रभु, पीयूष गोयल समेत कई केंद्रीय मंत्री भी लगातार राज्य के दौरे कर रहे हैं।

साथ ही टीएमसी महासचिव सुब्रत बख्शी ने मोदी के दौरे से पहले पूरे मेदिनीपुर शहर में ममता बनर्जी के पोस्टर और कटआउट लगवा दिए हैं। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने अमित शाह के बीरभूम दौरे के समय भी यही रणनीति अपनाई थी। टीएमसी ने शहर और आसपास के इलाकों में मोदी के रैली के दिन पार्टी नेताओं की रैली करने की भी योजना बनाई है, ताकि मोदी की रैली में पहुंचने वाली भीड़ को कम कर सके।

पहले से मजबूत हुई है पश्चिम बंगाल में बीजेपी

बीजेपी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में अपनी स्थिति मजबूत की है और राज्य में मुख्य विपक्षी दल के तौर पर उभरी है और राज्य के हाल में हुए पंचायत चुनावों और उपचुनावों में वह मजबूत बनकर उभरी है| केंद्रीय कैबिनेट ने हाल में धान सहित सभी 14 अधिसूचित खरीफ फसलों के एमएसएफ में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है|

कभी वामपंथ के गढ़ रहे बंगाल में आज ममता बनर्जी की तूती बोलती है| बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें और ममता 34 सीटें जीतकर लोकसभा में चौथी सबसे बड़ी पार्टी है| सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने उन राज्यों और क्षेत्रों में अपनी पैठ बढ़ाई है जहां पार्टी हासिए पर थी| इस कड़ी में पार्टी ने पूर्वोत्तर भारत में अपनी बड़ी जगह बनाई है और अगर बंगाल में पार्टी मजबूत होती है तो केंद्र में उसे खासा फायदा होगा और अब तक अछूता रहा ये राज्य भी बीजेपी के लिए ऑक्सीजन देने का काम करेगा|