तांगे को बचाने में स्विफ्ट डिजायर पेड़ से टकराई , चार युवक गम्भीर रूप से घायल, सभी जिला अस्पताल रेफर

रिपोर्ट :नफीस अहमद ,रीडर टाइम्स

IMG-20180715-WA0070

बिलग्राम : हरदोई थाना क्षेत्र के ग्राम जरौली शेरपुर निवासी सलीम , सहीम, जतीम पुत्रगण हाज़ी नत्था खां जो काम धंधे के सिलसिले में मुम्बई से वापस ट्रेन द्वारा कानपुर सेंट्रल उतरे। जहां से उक्त युवकों द्वारा ओला कम्पनी की एक टैक्सी स्विफ्ट डिजायर लक्जरी कार द्वारा अपने गांव लौट रहे थे। जब इनका वाहन कटरा बिल्हौर मार्ग पर नगर के बिलग्राम के समीप पटेल डिग्री कॉलेज के पास मंजूर होटल के नजदीक पहुंचा। तभी विपरीत दिशा से एक तांगे के सामने आने पर कार के ड्राइवर मोहित पुत्र रघुवीर निवासी लखनऊ 334 रिजर्व पुलिस लाइन महानगर ने बचाने का भरसक प्रयास किया।

लेकिन वाहन बरसात के कारण फिसलता हुआ सड़क किनारे स्थित एक शीशम के पेड़ से टकरा गया। जिससे सभी युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। वाहन में चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसमें फंसे युवकों को आम लोगों व पुलिस के सहयोग से गैस बिल्डिंग द्वारा काट कर सभी को निकालने के बाद स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया गया।ज हाँ से चारों युवकों को गम्भीर हालत में देखते हुए डॉ पंकज व डॉ श्रीनाथ यादव द्वारा जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहां पर जरौली शेरपुर के ग्राम प्रधान अब्दुल अजीज खां ने अपने वाहन द्वारा घायलों के परिजनों को जिला अस्पताल पहुचाया। दुर्घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। दुर्घटना सुबह करीब 7 बजे के आसपास बताई गई।