रिपोर्ट : नफीस अहमद ,रीडर टाइम्स

बिजली कर्मचारी जमाल
बिलग्राम : देर रात संविदा कर्मचारी जरौली शेरपुर में बिजली पोल में लोकल फाल्ट को सही कर बापस आते समय देखा कि गाँव के ही कुछ लोग ट्रांसफार्मर से तेल निकाल रहे थे . बिजली कर्मचारी जमाल पुत्र नजर मोहम्मद के मना करने पर वो लोग नही माने और कमर्चारी से हातापाई करने लगे और बिजली कर्मचारी को डंडो से पीटना शुरू कर दिया . जिससे जमाल पुत्र नजर मोहम्मद के पैर में काफी चोट आई . मारने वाले रामचंद्र पुत्र पतिराखन धनीराम पुत्र माखन, राजीव पुत्र रामचंद्र ,कमलेश पुत्र पतिराखन निवासी जरौली शेरपुर के खिलाफ थाने में तहरीर देकर जमाल पुत्र नजर मोहम्मद को डाक्टरी के लिए भेज दिया गया .