Home Breaking News एकता कपूर के नए टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की २’ में लीड रोल में नजर आएंगे ‘ पार्थ सामथान’ और ‘एरिका फर्नांडिस’ |
एकता कपूर के नए टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की २’ में लीड रोल में नजर आएंगे ‘ पार्थ सामथान’ और ‘एरिका फर्नांडिस’ |
Jul 22, 2018

एकता कपूर ने जब से अपने हिट शो ‘कसौटी जिंदगी की’ को नए अंदाज में रीबूट करने की घोषणा की है, तब से यह कयास चल रहे थे कि इस बार शो के आइकॉनिक किरदारों प्रेरणा, अनुराग और कोमोलिका का रोल कौन निभाएगा। बाद में प्रेरणा के रोल में अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस के नाम पर मुहर लग गई।प्रोमो के लिए एकता कपूर को बधाई मिलना शुरू हो गई है. लेकिन इस नए प्रोमो को देखकर कसौटी जिंदगी में प्रेरणा का किरदार निभा चुकी श्वेता तिवारी का रिएक्शन भी सामने आ गया है |
श्वेता ने प्रोमो आते ही एकता कपूर को बधाई दी और लिखा, एकता नए शो के लिए बधाई, प्रोमो अमेजिंग है, पहले खबर आई कि अनुराग बासु का किरदार शरद मल्होत्रा निभाएंगे, लेकिन अब तय हो गया है कि वे नहीं, पार्थ सामथान ये रोल करेंगे, एकता कपूर ने इसकी लगभग पुष्टि कर दी है |
निर्माता एकता कपूर ने भी एक ट्वीट में लिखा है, “24 के लीड अनुराग के किरदार को 30 से ज्यादा का एक्टर नहीं निभा सकता , वहीं खबरें आईं थी कि कमोलिका के रोल के लिए हिना खान को ऑफर दिया गया था, लेकिन कमोलिका का रोल कौन निभाएगा ये भी फाइनल नहीं हुआ है, हाल ही में इसकी पुष्टि हुई है |
हिना खान को कोमोलिका का किरदार ऑफर हुआ है, एक्ट्रेस ने कहा है कि शो के निर्माताओं से इस रोल के लिए उनकी बात हुई है, मगर अभी तक उन्होंने डील साइन नहीं की है, एरिका इससे पहले सीरियल ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में नजर आई थीं ।
बता दें कि पार्थ सामथान को एमटीवी के शो ‘कैसी ये यारियां’ से पहचान मिली थी. इससे पहले वह ‘वेब्ड’, ‘सावधान इंडिया’ और ‘ये है आशिकी’ में भी नजर आ चुके हैं, ‘कैसी ये यारियां’ फेम पार्थ युवाओं के बीच खासे पॉप्युलर हैं, हालांकि, पिछले दिनों वह ‘बिग बॉस 11’ के फाइनलिस्ट रहे विकास गुप्ता से रिश्तों को लेकर विवादों में भी रहे थे।
पार्थ सामथान टीवी के मशहूर प्रोड्यूजर और ‘बिग बॉस-11’ के कंटेस्टेंट रहे विकास गुप्ता संग अफेयर की वजह से वह सुर्खियों में आए थे, गौरतलब है कि विकास गुप्ता और एकता कपूर अच्छे दोस्त हैं, इसलिए जब विकास गुप्ता और पार्थ सामथान का ब्रेकअप हुआ तो एकता ने विकास का साथ दिया था | माना जा रहा है कि अब जब विकास और पार्थ के रिश्ते सामन्य हो चुके हैं तो एकता ने भी पार्थ को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में लीड रोल दे दिया है।