बारिश शुरू होते ही बिजली विभाग के लोकल फाल्ट शुरू

20 घंटे से आपूर्ति बाधित बारिश में बढ़ते लोकल फाल्ट

bijili gull final 2

रिपोर्ट : नफीस अहमद ,रीडर टाइम्स

 बिलग्राम ॥ नगर में बारिश होते ही बिजली चली जाना और घंटों आपूर्ति बाधित होना आम समस्या है। जिनके कारणों में खराब व्यवस्था सबसे बड़ी बाधा बनी है । गर्मी में घंटों बिजली गायब रहने से लोगों की परेशानी बढ़ा रही है । शुक्रवार को लगभग सवा आठ बजे आपूर्ति बाधित हुई जिसमें रात को साढ़े दस बजे कुछ देर आई और पुनः बिजली चली गई करीब बीस घंटे से लगातार बिजली सप्लाई बाधित है । इस क्रम में पूरा नगर रात भर अंधेरे में रहा और दिन भर बिजली न आने से लोगों का काम बंद रहा । इस क्रम में नगरवासी भयंकर गर्मी व उमस के चलते परेशान रहे । बिजली न आने से पानी की समस्याओं से लेकर व्यवसायिक समस्याएं प्रभावी रही । उधर उपकेंद्र से यह जानकारी मिली कि 33के वी ए लाइन हरदोई बिलग्राम के बीच खराब चल रही है और दिन भर की पेट्रोलिग के बावजूद विद्युत कर्मी शाम तक बिजली बहाल न कर सके । वैसे भी नगर की बिजली व्यवस्था में स्थानीय खराबिया खासी मुसीबत बनी है । जिसमें अस्पताल पीपल चौराहा कासूपेट मोहल्लों में बिजली के फाल्ट बराबर बने रहते है । विद्युत कर्मी बताते है कि लाइनें पुरानी और जर्जर है। जिसके कारण लोकल फाल्ट बहुत होते है ।