नई दिल्ली:- दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक युवक की पिटाई करने का मामला सामने आया है| बताया जा रहा है यह युवक एक युवती से शादी करने के लिए गाजियाबाद कोर्ट पहुंचा था और दोनों का धर्म अलग है| वहां मौजूद लोगों ने लड़की को अलग किया और फिर युवक की जमकर पिटाई की है| इस मामले में युवक ने किसी के भी खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया है|
रजिस्ट्रार ऑफिस में मुस्लिम युवक को पीटने पहुंचे लोगों ने पहले उस पर लड़की को फंसाने का आरोप लगाया| उनका कहना था कि मुस्लिम युवक लड़की को झांसे में फंसाकर उससे शादी कर रहा है, जो कि गलत है| इसके बाद सभी लोगों ने युवक को पीटना शुरू कर दिया| इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई और तहसील में अफरातफरी मच गई| लोगों का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ तो पूरी तहसील में उसका जुलूस निकाला गया|
Ghaziabad: Muslim man from Madhya Pradesh beaten at Marriage registrar office allegedly because he went there to marry a Hindu girl from Bijnor. The couple works at a company in Noida. Police took suo-motu cognisance& registered case against 2 known & several unidentified persons pic.twitter.com/wx2W9FNUT0
— ANI UP (@ANINewsUP) July 24, 2018