गाजियाबाद: हिंदू लड़की से कोर्ट मैरिज करने पहुंचे मुस्लिम लड़के की लोगों ने पिटाई की

3nm73rq8_man-beaten_625x300_24_July_18

नई दिल्ली:- दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक युवक की पिटाई करने का मामला सामने आया है| बताया जा रहा है यह युवक एक युवती से शादी करने के लिए गाजियाबाद कोर्ट पहुंचा था और दोनों का धर्म अलग है| वहां मौजूद लोगों ने लड़की को अलग किया और फिर युवक की जमकर पिटाई की है| इस मामले में युवक ने किसी के भी खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया है|

रजिस्‍ट्रार ऑफिस में मुस्लिम युवक को पीटने पहुंचे लोगों ने पहले उस पर लड़की को फंसाने का आरोप लगाया| उनका कहना था कि मुस्लिम युवक लड़की को झांसे में फंसाकर उससे शादी कर रहा है, जो कि गलत है| इसके बाद सभी लोगों ने युवक को पीटना शुरू कर दिया| इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई और तहसील में अफरातफरी मच गई| लोगों का गुस्‍सा यहीं शांत नहीं हुआ तो पूरी तहसील में उसका जुलूस निकाला गया|

लेकिन सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात तो यह है की मुस्लिम युवक को पीटने और उसका जुलूस निकालने के दौरान वहां मौजूद लोग शांत होकर पूरी घटना का तमशा देखते रहे| इतना ही नहीं वहां मौजूद वकीलों ने भी आवाज नहीं उठाई| वह भी घटना को दर्शक बने देखते रहे| बता दें कि बिजनौर जिले की रहने वाली एक लड़की जो नोएडा में जॉब करती है| वह और एक मुस्लिम युवक आपस में प्यार करते हैं और सोमवार को तहसील में मैरिज रजिस्टर्ड कराने पहुंचे थे|

बस इसी दौरान वहाँ हंगामा काट रहे लोगों को कहीं से खबर लग गई और उन्‍होंने वहां पहुंचकर उससे मारपीट शुरू कर दी | मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई पुलिस के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि दोनों ही बालिग है | और दोनों ही अपनी मर्जी से शादी करने गए हुए थे | और जिन लोगों ने भी इनके साथ यह व्यवहार किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी| पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट और कई अज्ञात के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की है| और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्यवाही करने का अस्वासन दिया है|