38 साल बाद में माँ के रिटायरमेंट पर पायलेट बेटी ने दिया दुनिया का सबसे खूबसूरत तोहफा, भर आयी आंखे

01_08_2018-ashrita-puja-air-india_18266199

बेंगलुरु से मुंबई की एयर इंडिया की एक फ्लाइट में मंगलवार को बहुत भावुक करनेवाला नजारा यात्रियों ने देखा। दरअसल जब मंगलवार को जब फ्लाइट जब मुंबई उतरने वाली थी तो तय किये गए समय में देरी के साथ कैप्टन परेश नेरुरकर ने एक और मेसेज दिया, जिससे कई यात्रियों की आंख में आंसू भी आ गए। विमान के कप्तान ने घोषणा की विमान की सबसे सीनियर एयरहोस्टेस पूजा चिंचानकर 38 साल की सेवा के बाद आज फ्लाइट की लैंडिंग के साथ रिटायर होने जा रही हैं। उनकी विरासत अब आगे उनकी बेटी अश्रिता आगे लेकर जाएंगी। अश्रिता इस वक्त इसी फ्लाइट के कॉकपिट A-319 मुंबई में बतौर को-पॉयलट मौजूद हैं।’

इस अनाउंसमेंट के के बाद फ्लाइट में बैठे सभी यात्रियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ पूजा का स्वागत किया| मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंडिंग के वक्त भी पूजा ने यात्रियों को मुस्कान के साथ विदा किया। पूजा कहती हैं कि 38 साल पहले उन्होंने बतौर एयरहोस्टेस एयर इंडिया जॉइन किया था और उस वक्त ही उन्हें महिाल पायलट काफी आकर्षित करती थीं। पूजा और अश्रिता की आखिरी फ्लाइट पर एयर इंडिया ने ट्वीट कर बधाई दी।

साथ ही आश्रिता ने बताया की जब भी यात्री मुझे और मेरी माँ को साथ में देखते थे| तो अक्सर ये बात सुनने को मिलती थी| कि हम दोनों माँ बेटी का चेहरा एक दूसरे से काफी मिलता जुलता है| यात्रियों ने मेरी मां को रिटायरमेंट के बाद की लाइफ के लिए बधाई दी।’ यह पूरा दृश्य मां पूजा के लिए बहुत गर्व और खुशी का था। पूजा कहती हैं, ‘1980 में एयर इंडिया से मैं जुड़ी और उस वक्त सिर्फ 2 महिला पायलट थीं। कुछ साल बाद जब मेरी बेटी हुई तो मैं हमेशा चाहती थी कि वह पायलट बने।’

पूजा ने बताया कि 2016 में मैंने एयर इंडिया में बतौर पायलट जॉइन किया। तब से अब तक हम कुछ और फ्लाइट में भी साथ रहे थे, लेकिन मां की जॉब के आखिरी दिन मेरा उनके साथ रहने का अनुभव बहुत अलग था। फ्लाइट में मां हमेशा मुझे कैप्टन कहकर बुलातीं और यह मुझे अजीब लगता था।’ अशरिता ने लिखा, ‘‘मेरी मां का सपना था कि एयर होस्टेस के रूप में उनकी आखिरी उड़ान की पायलट मैं बनूं। 38 सालों की गौरवशाली सेवा के बाद जब वह सेवानिवृत्त होंगी, मैं उनकी विरासत को आगे बढ़ाऊंगी।’’

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह संयोग था कि अशरिता वह विमान उड़ा रही थी जो उनकी मां की विदाई उड़ान थी। एयरलाइन ने अशरिता के लिए ट्विटर पर लिखा, ‘‘इस खास उड़ान के लिए आपको और आपकी मां दोनों को हमारी दिल से शुभकामनाएं। वह उड़ान जब आपकी मां हमारे यात्रियों की पूरे समर्पण के साथ सेवा का सौभाग्य आगे आपके हाथों में सौंपेंगी। विरासत बनी रहेगी।’’