रिपोर्ट : मोहम्मद हसनैन , रीडर टाइम्स

सण्डीला-हरदोई : नगर में सण्डीला नगर पालिका परिषद द्वारा स्टेशन रोड पर बनवाये गये दुकानों के बगल में बनाया कूड़ा घर जो कि यह बीमारी का घर होता नजर आ रहा है . यहां पर कोई भी सफाई कर्मी कायदे से काम नहीं करता है . जिसे आप तस्वीर में बखूबी ही देख सकते है . जबकि नगर पालिका द्वारा लगे कर्मचारी को यहाँ से गंदगी उठा लेना चाहिए .

लेकिन हमारे चेयरमैन साहब इन चीजों का कोई भी ध्यान नहीं दे रहे . स्टेशन रोड पर मार्किट के बीचों – बीच बने इस कूड़े घर से आस पास के दुकानदारों को भी काफी परेशानी हो रही है . इस मामले को लेकर नगर पालिका के अध्यक्ष को ध्यान देना चाहिए नगर में तीन चार दिन बारिश होने से सड़के इस तरह से लबालब हो जाती है जैसे कि कोई नदी बह रही हो .







