प्रेम प्रसंग के चलते हुई पति की हत्या

WhatsApp Image 2018-08-02 at 7.32.45 PM

> प्रेमी के साथ रस्सी से गला घोट कर कराई पति की हत्या 

> 5 फिट गहरे गद्दे में अपने ही घर में किया पति को दफ़न 

रिपोर्ट: देवेंद्र पांडेय 

बाराबंकी:- प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने की पति की नृशंश हत्या पुलिस ने घर में ही दफ़न शव को बच्चे की निशानदेही पर किया बरामद प्रेमी और हत्या में शरीक उसके चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |

 

दिनांक 30 -07 -2018 को सात माह पहले पत्नी रीता ने अपने प्रेमी अजय (पुत्र प्यारेलाल ) निवासी अमोली कीरतपुर और निवासी अमोली कीरतपुर चाचा तेजप्रताप उर्फ़ (तेजा ) (पुत्र बद्रीनाथ गोस्वामी ) के साथ मिलकर अपने पति अनिरुद्रा की गला घोटकर हत्या कर उसके शव को अपने ही घर में 5 फ़ीट गहरा गड्ढा कर दफना दिया | सात माह के बाद इस वारदात का खुलासा हुआ है | पत्नी रीता और उसके प्रेमी और चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है |

जब सारी वारदात पर प्रकाश डाला गया तो अन्य तत्थ सामने आये है | एसपी वीपी श्रीवास्तव ने बुधवार को प्रेस के जरिये बताया कि पत्नी रीता और उससे गाँव का निवासी अजय दोनों का 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था जब ये बात उसके पति को पता चली तो उसने अप्पति जताई जिसकी वजह से उनके बीच बहुत लड़ाई झगड़ा हुआ था |वारदात के 1 माह पहले अनिरुद्रा (रीता का पति ) ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को अप्पतिजनक हालत में पाया था | जिसकी वजह से उसने विरोध किया और उनके बीच में हाथापाई हुए थी |

रीता और उसका प्रेमी दोनों ने एक दिन मिलकर यह तय किया कि रोज रोज के झगडे मारपीट से अच्छा है कि अनिरुद्रा को ठिकाने लगा दिया जाये ,तब अजय उसके चाचा और रीता ने मिलकर प्लान बनाया | घटना के दिन रात्रि लगभग 09 बजे बड़ी बेटी व् छोटी बेटी रामलीला देखने गए थे |10 बजे रीता ने अजय को फोन कर बुलाया और कहा कि उसके बच्चे और काफी गाँव वाले रामलीला देखने गए है मौका अच्छा है | अजय और तेज प्रताप रात में घर में घुस कर सोते समय अनिरुद्रा का गला प्लास्टिक रस्सी से कसकर उसकी हत्त्या कर दी, और उसको अपने ही घर में 5 फीट गहरा गड्ढा खोद कर दफना दिया |और उस पर गोबर का लेप कर दिया |

दूसरे दिन से रीता ने गाँव में घूम घूम कर बताय कि मेरे पति ने मेरे साथ मार पीट की और मेरी पायल और गहने लेकर चण्डीग़ढ़ चला गया है | अनिरुद्रा के बहन बहनोई ने 7 माह तक अपने भाई की जाँच पड़ताल की | अनिरुद्रा का बेटा राशन लेने घर गया तो उसको जमीन कुछ धसी हुई लगी ये बात उसने पुलिस को बताई तब खुदाई हुई तो अनिरुद्रा का शव बरामद हुआ |

पत्नी रीता और उसके प्रेमी और चाचा तेज प्रताप को हिरासत में ले लिया और कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उनको जेल भेज दिया है | पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक रामनगर धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी, महेंद्र सिंह, सुरेश यादव, रामकृष्ण मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, प्रियंका शर्मा, अजय सिंह को एसपी ने 10000 का पुरस्कार दिया |