अब बगैर मान्यता प्राप्त स्कूलो की खैर नही …….

रिपोर्ट :  देवेंद्र पाण्डेय ,रीडर टाइम्स

school-1500194267_835x547

बाराबंकी :- उत्तर प्रदेश के शासनादेशानुसार कर्तव्य निष्ठा से पालन करते हुए, जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की बैठक मे यह निर्णय लिया गया है कि जो स्कूल मान्यता प्राप्त नहीं हैं उन्हे बंद करवाया जाएगा . जिला विद्यालय निरीक्षक से एच.बी. पटेल माध्यमिक विद्यालय का हवाला देते हुए जब यह पूछा गया कि अगर कोई विद्यालय जिसकी मान्यता कक्षा 8 तक ही हो और इण्टर मीडिएट तक की कक्षाएं चला रहे है , तो उन पर क्या कार्यवाही होगी . तो उन्होंने जवाब दिया कि उन स्कूलो की कक्षा 8 की भी मान्यता रद्द कर दी जायेगी . यहाँ पर विचार करने वाली बात यह है कि जिले मे बगैर मान्यता प्राप्त व  अर्धमान्यता प्राप्त विद्यालयो की भरमार है . ऐसे में कुछ जगहो पर अपने क्षेत्र मे उपजिलाधिकारी स्कूलो के प्रति उचित कार्यवाही कर रहे है . जबकि प्रमुख सचिव डा० अनूप पाण्डेय  सरकार के आदेशानुसार सरकारी स्कूलो मे सारी व्यवस्था सही ढंग से देख रहे है . ऐसे मे अभिभावक लोगो को सोचना चाहिए कि बगैर मान्यता प्राप्त व अर्धमानक स्कूलो मे अपनो बच्चो को क्यूँ पढ़ाये ।