Home Breaking News पर्यावरण एवं सामाजिक कार्य के लिए, कृति पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ फरज़ाना शकील अली सम्मानित
पर्यावरण एवं सामाजिक कार्य के लिए, कृति पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ फरज़ाना शकील अली सम्मानित
Sep 25, 2018

बाराबंकी :-पर्यावरण एवं सामाजिक कार्य के लिए कृति पब्लिक स्कूल भगवानपुर की प्रधानाचार्या डॉ फरज़ाना शकील अली सम्मानित।आगरा में आयोजित सर्वहित कल्याण सेवा समिति के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री एस पी सिंह बघेल,पशु संसाधन एवं सिंचाई ,विशिष्ट अतिथि डॉ अफरोज़ अहमद, पर्यावरण ए्वं नर्मदा बचाओ, सर्वहित की संस्थापिका डॉ मधु वत्स,वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ उमाशंकर की उपस्थिति में सर्वहित की सलाहकार डॉ फरज़ाना शकील को सर्वहित कल्याण सेवा समिति के सभी नौ उद्देश्यों पर कृति पब्लिक स्कूल में सफल कार्य करने हेतु विशिष्ट सराहना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि वह विद्यालय के बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,स्त्री सशक्तीकरण, कूड़ा निस्तारण,नदी बचाओ, इत्यादि विषयों पर समाज में जागरूकता पैदा कर समाज में बदलाव ला रही है और इस प्रयास को निरंतर जारी रखेंगी।