Home Featured स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखा रहा है तालाबंद शौचालय
स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखा रहा है तालाबंद शौचालय
Jan 31, 2019
रिपोर्टर : सौरभ कुमार त्रिपाठी ,रीडर टाइम्स

शाहाबाद / हरदोई : शाहाबाद में लोगों की मांग पर घंटाघर के पास एक शौचालय तो पालिका प्रसाशन ने बनवाया लेकिन बनवाने के बाद उसमें ताला डालकर भूल गया| जिससे कि दुकानदारों तथा व्यापारियों को बेहद असुविधा उत्पन हो रही है | व्यापारियों द्वारा कई बार नगरपालिका से इसकी शिकायत की गई लेकिन शाहाबाद नगरपालिका की तरफ से अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई | व्यापारियों का कहना है की हम सबकी सुविधा के लिए इस शौचालय का निर्माण किया गया था | लेकिन ताला पड़े होने के कारण दुकानदार तथा ग्राहकों को इधर -उधर भागना पड़ता है| अतः हम सबकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका शाहाबाद को तुरंत कारवाही कर ताला हटवाकर इसे आम जनमानस के लिए उपलब्ध कराया जाये |