Home जयपुर प्रताप शिवाजी फाउंडेशन के तत्वावधान में अपना परिंदा अपना परिंडा अभियान का शुभारंभ
प्रताप शिवाजी फाउंडेशन के तत्वावधान में अपना परिंदा अपना परिंडा अभियान का शुभारंभ
May 25, 2020

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
जयपुर : महाराणा प्रताप जयन्ती के उपलक्ष्य में प्रताप शिवाजी फाउंडेशन की ओर से सोमवार को “अपना परिदा अपना परिंडा” अभियान का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में फाउंडेशन की तरफ से क्षेत्र में जगह जगह पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए एवं लोगो से अपील की गई कि वह भी पक्षी मित्र बन कर अपने घर एव आप पास पक्षियो के लिए परिंडे लगाए एवम उस मे पानी और दाने की व्यवस्था करें। संयोजक रवि गौतम ने बताया कि “पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा । प्रदूषण एवम अन्य कारणों से परिंदे शहरों से दूर जा रहे है इस कारण पर्यावरण संतुलन बिगड़ता जा रहा है। पक्षियों का जीवन हमारे लिए अति आवश्यक है ।”
इस दौरान कार्यक्रम में डॉ. राम शंकर भारद्वाज, सुनील शर्मा ,पंकज शर्मा, कैलाश सोनी, प्रशून जोशी, सौमित्र भारद्वाज, हिंमांशु गुप्ता, इत्यादि क्षेत्र के गणमान्य जन उपस्थित रहे और सभी ने पक्षी मित्र बनने का संकल्प लिया व साथ ही फाउंडेशन ने 500 परिण्डे लगाने का भी संकल्प लिया |