Home dausa पत्रकार लोकेश कुमार सैनी भण्डपुरा ने पौधे लगाकर मनाया अपना जन्मदिन
पत्रकार लोकेश कुमार सैनी भण्डपुरा ने पौधे लगाकर मनाया अपना जन्मदिन
Jul 16, 2020

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
मण्डावर : पत्रकार लोकेश सैनी ने बुधवार को अपने सहयोगी नीरज ऊकरूँद के साथ मंडावर तहसील के गांव टुडियाना के विद्यालय में व आईटी केंद्र सहित कस्बे के सार्वजनिक स्थानों पर जन्मदिन के उपलक्ष्य में लगभग सैकड़ों पौधे लगाए। उसके बाद किराना व्यापार संघ मंडावर के सभी व्यापारियों व अपने मित्रों के बीच बर्थडे केक काटा गया। सभी ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी एवं समाज सेवा के कार्यों की सराहना की । इस दौरान मौके पर खुदरा थोक व्यापार संघ के अध्यक्ष मुकेश पंसारी व उपाध्यक्ष उमाकांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक खंडेलवाल, मनोज दुसाद , बनवारी लाल दुसाद , राजेश झाकड़, गोविंद , विजय , दीपक दुसाद, दिलीप गर्ग मामा वाले एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य व पवन जोशी ज़ी न्यूज़, लोकेश सोनी हुकनामा पत्रकार, अमन शर्मा राजस्थान पत्रिका, ओमप्रकाश सैनी स्टूडियो, बलराम पाखर, नीरज ऊकरूँद समाजसेवी , पवन अलुदिया मंडावर , हर्ष अलुदिया मंडावर, यादराम मीणा, रविंद्र मीणा, सोनू सिंह तवर, गुलाब चंद सैनी, गोलू सैनी हिमांशु, बालमुकुंद सैनी उपस्थित रहे।