Home राज्य उत्तरप्रदेश “प्रगति विचारधारा फाउंडेशन” की टीम ने “बाल श्रम दिवस” के अवसर पर बाल मजदूर साथ बैठ कर , किया जागरूक
“प्रगति विचारधारा फाउंडेशन” की टीम ने “बाल श्रम दिवस” के अवसर पर बाल मजदूर साथ बैठ कर , किया जागरूक
Jun 14, 2021

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ विश्व बाल श्रम दिवस के अवसर पर “प्रगति विचारधारा फाउंडेशन” की टीम ने झुग्गी झोपड़ी में पहुँच कर यहां रहने वाले बाल मजदूर के साथ बैठ कर उनको जागरूक किया एवम उनको सामग्री भेट की आज प्रगति विचार धारा की टीम ने बाल मजदूर दिवस पर आस – पास निवास कर रहे बाल मजदूर से मुलाकात कर उनके जीवन को समझा एवं उनके माता-पिता से भी बात करके उनको जागरूक किया संस्था की अध्यक्ष नेहा नीरज खरे ने बाल मजदूरी कराने वाले बच्चो के अभिभावक से कहा कि बच्चों से बाल श्रम ना करवाएं उनकी जगह स्कूल में है।

अगर आप उनको स्कूल में दाखिला नही दिला पा रहे तो संस्था बच्चो को स्कूल में एडमिशन कराने एवम किताबें उपलब्ध कराने प्रयास करेगी जिससे उनको जीने का नया मौका मिल सके और शिक्षित होकर वे अपना भविष्य रोशन कर सके वही संस्था द्रारा झुग्गियों में रह रहे छोटे – छोटे बच्चो को बिस्किट टॉफी कॉपी किताब पेन पेंसिल आदि भेंट की इस दौरान संदीप श्रीवास्तव पूनम सिंह निशा अखिल सोनी कल्पना खरे प्रगति शुक्ला नाजनींन तपस्या उपाध्याय श्रवण गुप्ता प्रज्ञा श्रीवास्तव सहदेव रावत आदि टीम मेम्बर मौजूद रहे।