भारत की एयर स्ट्राइक में मारे गए पाकिस्तान सेना के 11 जवान 78 घायल

रीडर टाइम्स डेस्क
पाकिस्तान ने कबूल कर लिया है कि भारत की जवाबी कार्रवाई में उनके 11 सैनिक मारे गए और 78 कर्मी घायल हो गए साथ ही पाकिस्तान है यह भी स्वीकार किया कि भारतीय मिसाइल हमले में पाकिस्तान एयर फोर्स को भी भारी नुकसान हुआ है ….

  • पाक ने खुद माना ऑपरेशन सिंदूर में उसे हुआ बड़ा नुकसान
  • भारतीय हमले में पाकिस्तान ने 11 सैनिक ढेर हुए 78 घायल

पहलगाम हमले के बाद भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचा। ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में पल रहे खूंखार आतंकियों को नुक्सान हुआ। जिसके बाद उसने भारत पर हमला बोला भारत की जवाबी कार्रवाई में पाक के कई सैनिक ढेर हो गए अब इसका मुकाबला खुद पाक ने किया है पाक मीडिया के मुताबिक़ , हाल ही में दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ाने के दौरान भारत के हमले से पाकिस्तान के 11 सैनिक देर हो गए और 78 घायल हुए।

वहीं भारतीय सेना ने अपनी जवाबी कार्रवाई के बाद दी जानकारी में स्पष्ट किया था कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 आतंकी और उसके बाद जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान सुना के 40 जवान और अधिकारी मारे गए।

वहीं , भारत के हाथ मिली करारी शिकस्त को पाकिस्तान सरकार ने अपने देश के लोगों के सामने एक बड़ी जीत के रूप में पेश किया और इस मौके पर एक जश्न का भी आयोजन किया गया। जहां सोमवार को पाकिस्तान की सड़कों पर जश्न मनाया गया। आतिशबाजी हुई लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे थे रैलियां निकाली गई। गाया नजारा ऐसा था मानो पूरा पाकिस्तान ईद मना रहा हूं लेकिन सच तो यह है कि भारतीय सेवा की जवाबी कार्रवाई में रावलपिंडी में बैठे पाकिस्तानी हम रनों के पसीने छूट गए।