रीडर टाइम्स डेस्क
बरेली में पति की हैवानियत का मामला सामने आया। उसने पत्नी को छत से 5 मिनट तक उल्टा लटका दिया। इसके बाद नीचे फेंक दिया इससे उसकी गंभीर चोटे आ गई …

बरेली के अनवर में एक शराबी युवक ने हैवानियत की हद पार कर दी उसने अपनी पत्नी को पहले पीटा फिर छत से उल्टा लटका दिया। उसकी चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे। इस बीच आरोपी ने पत्नी को छोड़ दिया। गनीमत रही कि लोगों ने समय रहते महिला को पकड़ लिया हालांकि पिटाई से महिला को गंभीर चोटे आई। पीड़ित महिला के भाई ने पति समय चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी घर से फरार हो गया।
13 मई रात की घटना –
रघुनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि 13 मई की रात करीब 10:00 बजे नितिन सिंह ने डोली को बुरी तरह से पीटा फिर छत से उल्टा लटका दिया। फिर जान से मारने की नीयत से उसे नीचे छोड़ दिया। गनीमत रही कि मोहल्ले के लोगों ने समय रहते डोली को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी पति नितिन कुमार , अमित कुमार वह दोनों महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
मोहल्ले के लोगों ने बनाया वीडियो -घटना के दौरान किसी पड़ोसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी अपनी पत्नी को छत से उल्टा लटका कर नीचे गिरने की कोशिश कर रही है महिला सीख रही है मोहल्ले के लोगों का कहना था कि अगर समय रहते मदद ना की जाती तो महिला की जान जा सकती थी।