रीडर टाइम्स डेस्क
उम्र 23 साल …. जुर्म 25 लड़को से शादी महराजगंज की अनुराधा पासवान ने 7 महीने से 25 लड़को से शादी की और उन्हें लुटकात फरार हो गई 26वा दूल्हा एक सिपाही बनने वाला था …

- अनुराधा ने 25 शादिया कर दूल्हों को लुटा
- सवाई माधोपुर पुलिस ने अनुराधा को भोपाल से पकड़ा
- अनुराधा फर्जी विवाह गिरोह का हिस्सा हैं
यूपी के महराजगंज निवासी एक महिला ने ऐसा कांड किया जिसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई दरअसल , ये महिला शादी के नाम पर अब तक 28 लोगो को ठग चुकी हैं आरोप हैं कि पहले तो ये लोगो को अपने जाल में फंसाती फिर शादी के बाद फिर शादी के बाद उनका सारा सामान लूटकर फरार हो जाती ये गैंग का हिस्सा थी। फ़िलहाल राजस्थान पुलिस ने इस लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपों के मुताबिक़ –
अनुराधा पासवान अब तक 25 शादिया कर चुकी हैं हर बार शादी होने के कुछ दिन बाद ही वह कैश -जेवर आदि लेकर फरार हो जाती हैं 3 मई को उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराइ थी। इस बीच बीती 19 मई को पुलिस ने खुद बताया कि उनकी एक टीम ने इस दुल्हन को फेक ग्राहक बनाकर पकड़ने में सफलता हासिल कि हैं उसकी गिरफ्तारी भोपाल से हुई जहा वह दूर व्यक्ति से शादी करने के बाद छुपकर रह रही थी।
कैसे काम करता था गैंग –
जांच -पड़ताल में पता चला कि भोपाल से फर्जी शादी कराने वाला एक गैंग चल रहा हैं जिसमे अनुराधा के आलावा रोशनी ,सुनीता ,रघुवीर ,गोलू और अर्जुन नाम के लोग भी शामिल हैं ये सब एजेंट्स के माध्यम से लोगो को लड़की के फोटो दिखाकर शादी तय करते थे। एक शादी के लिए डॉ से पांच लाख रूपये तक वसूलते थे। इस घोटाले कि तस्वीरें दिखाना २-५ रूपये कि मोती रकम इक्क्ठा करना और फिर फर्जी शादी आयोजित करना शामिल था।
- जानिए अनुराधा के बारे में –
- नाम अनुराधा -पत्नी विशाल पासवान
- मिल निवासी महराजगंज उत्तर प्रदेश
- वर्तमान पता शिव नगर भोपाल
- गिरफ्तारी भोपाल से फर्जी ग्राहक बनाकर पुलिस ने जाल बिछाया।