लखनऊ के आलमबाग में दामाद ने सास – ससुर की हत्या की

रीडर टाइम्स डेस्क
लखनऊ में दामाद ने सास – ससुर की हत्या कर दी। उसने अपनी टीचर पत्नी के सामने ही दोनों का गला चाकू से काट दिया। आरोपी की पत्नी झगड़ा के बाद मायके चली गई थी। बुधवार रात दामाद बच्चों से मिलने के बहाने बैग में चाकू लेकर ससुराल …

यूपी की राजधानी लखनऊ डबल मर्डर की बड़ी वारदात सामने आई। यहां दामाद ने रिटायर हेड कांस्टेबल ससुर और सास की चाकू से गोद का हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है उससे पूछताछ कर रही है। घटना सामने आई यहां रेलवे के विशेष सुरक्षा बल से सेवानिवृत्ति कमांडो शिक्षक हेड कांस्टेबल 73 वर्षीय ससुर अनंत राम और उनकी पत्नी सास की बुधवार रात दामाद जगदीप ने चाकू से गोद हत्या कर दी। रोंगटे खड़े कर देने वाली यह वारदात आलमबाग के गाड़ी कनौरा विजयनगर में हुई। विवाद के चलते जगदीश की शिक्षिका पत्नी अप्रैल माह से अपने माता-पिता के पास रह रही थी वहां पत्नी को लेने पहुंचा। इसी बात को लेकर विवाद और मारपीट शुरू होगी। साथ ससुर ने बचाने का प्रयास किया तो जगदीप ने चाकू से गोद उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया उससे पूछताछ कर रही है।

शोर सुनकर आपस के लोग वहां पहुंचे लोगों ने हिम्मत जताकर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस को सूचना दिए पुलिस गंभीर रूप से घायल दंपति को अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया पुलिस ने मौके से चाकू बरामद कर लिया।

पूनम ने महिला आयोग में की थी शिकायत –
पूनम ने बताया की शादी के बाद कुछ साल तक सब ठीक था इधर कुछ महीने से जगदीप उन्हें प्रताड़ित करने लगा था। अक्सर शराब पीकर आता और मारपीट करता बच्चों के सामने भी अभद्रता करने लगा था। परेशान होकर पूनम ने जगदीप के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत की थी इसी बात से वहां नाराज था।

दहशत में मासूम के नहीं थम रहे आंसू –
वारदात के दौरान पूनम का छोटा बेटा तनवीर घर पर मौजूद वारदात के बाद मासूम शर्मा नजर आया बाहर लगातार रोए जा रहा था वह बार-बार नाना – नानी को याद करता रहा पूनम का दूसरा बेटा गुरु द्वितीय उनकी बड़ी बहन कंचन के पास जम्मू में घटना से इलाके में सनसनी फैल गई मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल तैनात है।