लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से कूदे प्रेमी युगल,गंभीर रूप से घायल
Jun 27, 2018
रिपोर्ट : वीरेन्द्र कुमार ,रीडर टाइम्स
– ट्रेन में आपस में झगड़ने के बाद गंगा घाट स्टेशन पर दोनों ने लगाई छलांग
– स्टेशन पर मौजूद जीआरपी आरपीएफ ने घायल प्रेमी युगल को ट्रैक से उठाया
– 20 मिनट बाद घायलों का हो सका प्राथमिक उपचार
– सूचना के 50 मिनट बाद पहुंची एंबुलेंस से घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल

शुक्लागंज : कानपुर से लखनऊ की ओर जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से बुधवार सुबह दो प्रेमी युगल आपस में झगड़ने के बाद ट्रेन से छलांग लगा दी। घटना के बाद दोनों प्रेमी युगल ट्रैक पर गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। स्टेशन पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ कर्मियों ने उन्हें ट्रैक से उठाया और स्टेशन पर उनका प्राथमिक उपचार कराया। सूचना के लगभग 50 मिनट बाद पहुंची एंबुलेंस से गंभीर घायल प्रेमी युगलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
देवरिया के छापोली निवासी सोनू साहनी अपनी प्रेमिका व बुआ के बेटे बाले के साथ कानपुर से लखनऊ जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से जा रहे थे। लोगों ने बताया कि किसी बात को लेकर सोनू व उसकी प्रेमिका में झगड़ा हो गया। दोनों कानपुर से एक दूसरे से झगड़ते हुए जा रहे थे। गंगाघाट स्टेशन पर दोनों ने पोल संख्या 67/ 16 व 67/ 17 के मध्य ट्रेन से छलांग लगा दी। घटना के बाद दोनों प्रेमी युगल ट्रैक पर गिरकर गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए। स्टेशन पर मौजूद जीआरपी व आरपीएफ ने घायलों का स्टेशन पर प्राथमिक उपचार कराया और घटना की जानकारी एंबुलेंस को दी। सूचना के 50 मिनट बाद पहुंची एंबुलेंस से प्रेमी युगल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।