बाल दिवस के शुभ अवसर पर विंग सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम

रिपोर्ट : मो. सैफ, रीडर टाइम्स

saif

लखनऊ : बाल दिवस के अवसर पर विंग सोसाइटी के द्वारा ” चेतना स्कूल फॉर मेंटली चैलेंज्ड ”में बच्चो को भोजन एवं फल वितरण किया गया . इस अवसर पर श्री अमित राय ( संयुक्त निदेशक विकलांग सशक्तिकरण ) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे .कार्यक्रम में चेतना विद्यालय परिवार एवं श्री धरमवीर वर्मा ,अभिषेक मिश्रा , गुलाब अब्बास उपस्थित थे . कार्यक्रम में इकबाल सिंह ( apple phone ) का सहयोग सराहनीय रहा .