दौसा जिले में अब तक 9 कोरोना पॉजिटिव,735 के लिए सैम्पल व स्क्रीनिंग व्यक्तियों की संख्या 16542

रिपोर्ट :-ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
दौसा :- जिले में कोरोना वायरस के दौरान अब तक 735 लोगो के सैम्पल लिये गये जिनमें से 423 की रिपोर्ट निगटिव आई तथा 9 व्यक्ति कोरोना के पॉजिटिव पाये गये है व 303 सैम्पलों की रिपोर्ट आना शेष हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी एम वर्मा ने बताया कि जिले में अब तक 457 व्यक्ति विदेश से तथा 15,484 व्यक्ति अन्य जिलों से आये हैं। विदेश से आने वाले व्यक्तियों में से 8 लक्षण पाये गये। आज सक्रीनिग लिये गये व्यक्ति 129 कुल स्क्रीनिंग व्यक्तियों की संख्या 16542 है। इनमें से 735 के सैम्पल लिये गये जिनमें से 9 पाजिस्टीव, 423 निगेटिव व 303 की रिपोर्ट अप्राप्त हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में घर- घर सर्वे के लिए गठित किये गये 289 दलों द्वारा अब तक 285627 घरों का सर्वे किया गया। जिनमें से आई एल आई रोगियों की संख्या 5531 है। सर्वे के दौरान कुल 10 लाख 46 हजार 358 सदस्यों का सर्वे किया गया। भर्ती किये गये मरीजों में आईसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या 22, चिन्हित क्वारेटाइन में रखे गये व्यक्तियों की संख्या 83, आईसोलेशन पूर्ण किये गये व्यक्तियों की संख्यों 8,275 तथा होमआईसोलेशन में रखे गये व्यक्तियों की संख्या 8,311 हैं।

उन्होंने बताया कि सोमवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार लालसोट तहसील में तीन कोरोना पाजिटीव पाये गये जिनमें पूर्व में पॉजिटिव हनुमान सैनी की पुत्री सुमन सैनी ,पत्नी केशन्ता तथा लेखराज सैनी पुत्र श्री कमलेश सैनी लालसोट शामिल हैं।