उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का हुआ गठन

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़ 

1- प्रदेश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा होगी पुख्ता
2- प्रथम चरण में पांच बटालियन का होगा गठन

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था प्रोफेशनल तरीके से सुनिश्चित किए जाने हेतु अलग से सुरक्षा बल के गठन का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है | यह बल उच्च कोटि की व्यवसायिक दक्षता से सुरक्षा संबंधी कार्यों का निर्वाहन करेगा |अपनी व्यवसायिक कौशल से यह बल राज्य के लिए अतिरिक्त आय का स्रोत भी निर्मित करेगा |

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के गठन का निर्देश दिया है| यह बल महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों आज की सुरक्षा आवश्यकताओं के दृष्टिगत विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मियों को तैनात करेगा और इनके व्यवसायिक कौशल से राज्य हेतु आय अर्जन की क्षमता भी रखेगा | जिससे राज्य सरकार के राजस्व में भी वृद्धि हो सके राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है |उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र उड़ीसा आदि राज्यों में सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालय महत्वपूर्ण स्थान वित्तीय संस्थान धार्मिक संस्थान शैक्षणिक संस्थान व चिकित्सा संस्थान आज की सुरक्षा हेतु इस प्रकार के विशेषज्ञ बल की व्यवस्था की गई है |

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शासन द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का गठन कर दिया है| इसमें प्रथम चरण में पांच बटालियन का गठन किया जाएगा | दूसरे राज्यों की तर्ज पर महत्वपूर्ण संस्थानों जिसमें सरकारी अर्द्ध सरकारी धार्मिक वित्तीय शैक्षणिक चिकित्सा संस्थान जैसे और भी संस्थानों की सुरक्षा का जिम्मा आर यू पी एस एस एफ को दिया जाएगा|  सरकार के इस कदम से एक तरफ संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और दूसरी तरफ प्रदेश की आमदनी का एक नया जरिया भी बढ़ेगा |