सिकराय में जारी है जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू, रक्षाबंधन के त्यौहार पर इस बार नही है रौनक

संवाददाता विष्णुदत्त शर्मा

रीडर टाइम्स न्यूज़

सिकराय : दौसा जिले के सिकराय कस्बे में दो युवकों के पॉजिटिव आने के बाद कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला कलेक्टर द्वारा लगाए गए जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू के कारण बाजार में पांच दिनों से सन्नाटा पसरा हुआ है। कर्फ्यू के चलते बाजार में सिर्फ मेडिकल की दुकाने खुली हुई हैं। ऎसे में सोमवार को रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर भाई बहनों में उदासी छाई हुई है औऱ बाजारों में कोई रौनक नहीं होने से सब सूनापन दिखाई दे रहा है वहीं बाजार बंद होने से करीब एक सप्ताह पहले ही राखी खरीदकर स्टॉक कर चुके दुकानदारों को भी हज़ारों का नुकसान हो चुका है। इस सम्बंध में क्षेत्र के दुकानदारों ने बताया कि रक्षाबंधन को लेकर अलग अलग डिजाईन की राखियाँ बेचने के लिए लाए थे परन्तु कोरोना के चलते लागू कर्फ्यू ने सब उम्मीदों और तैयारियों पर पानी फेर दिया। व्यापारियों ने कलेक्टर पीयूष समारिया से मुलाकात कर त्यौहार पर बाजार खुलवाने की मांग की।