कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच लापरवाही दिखाई दी न सावधानी ……न खौफ

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

यूपी के लखनऊ में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है। अधिकतर व्यक्ति के रहन सहन में लापरवाही सामने दिखाई दे रही हैं। व्यक्तिओ में कोरोना का खौफ अब ख़त्म दिखाई दे रहा हैं। और यही लापरवाही जानलेवा हो सकती हैं। लोग न तो मास्क लगा रहे हैं।न ही सोशल डिस्टेनिंग का पालन कर रहे हैं। और सोशलडिस्टेंसिंग की बात तो दूर हैं लोग बाजारों में भीड़ लगाए हुए हैं। और वही जिन अफसरों को सोशलडिस्टेनिंग का पालन करने की जिम्मेदारी दी गई हैं वही अनदेखी कर रहे हैं। और इस तरह का नजारा लखनऊ के अमीनाबाद , निशातगंज और आईटी चौराहे पर भी देखने को मिला । दुकानों में गणेश चतुर्थी के पर्व पर सभी दुकाने खुली तो हैं पर उन पर लापरवाही के साथ भीड़ दिखी। इससे यहाँ पता चलता हैं की कोरोना को लेकर कोई भी सावधान नहीं हैं। और कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहा हैं। बिना मास्क लगाए कोरोना प्रोटोकॉल नियमो को तोड़ना हैं। और इन्ही सब लापरवाही की वजह से व्यक्ति अपने साथ दुसरो की भी जिंदगी संग खिलवाड़ कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक , बुधवार को एक राज्यमंत्री सहित 767 में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। और जबकि 767 लोगो में से 10 लोगो की मौत हो गई। संक्रमित लोगो के इलाज के दौरान केजीएमयू के कई डॉक्टर व कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में गए। लखनऊ में कल कई स्थानों पर कोरोना का कहर फिर फैला । इंदिरानगर में 24 ,हसनगंज में 24 ,महानगर में 24 ,आलमबाग में 29 ,हजरतगंज में 35 ,रायबरेली में 23 ,ठाकुरगंज में 21 ,अलीगंज में 20 ऐसे कई स्थान कोरोना की चपेट में चुके हैं।