यूपी में पंचायत चुनाव 6 महीने टलना तय ; फैसला जल्द

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

कोरोना महामारी प्रकोप के चलते प्रदेश में पंचायत चुनाव ६ महीने के लिए टलना तय हो गया हैं। पर अगर स्थितियां सही रही तो ६ महीने बाद पंचायत के चुनाव जरूर होंगे । कोरोना महामारी के चलते तैयारियां न हो पाने के कारण सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव टालने पर बहुत ही गंभीरता से विचार विमर्श कर रही हैं। और इस पर जल्दी ही कोई न कोई निर्णय हो सकता है। वायरस के चलते प्रदेश में अब पंचयात चुनाव 2021 में ही होंगे। शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पंचायत चुनाव टाले जाने की पुष्टि करते हुए बताया की। इस परिस्थिति पर गंभीरता से विचार चल रहा हैं। प्रदेश में 58758 ग्राम पंचयात व 821 क्षेत्र पंचयात और 75 जिला पंचयात हैं और इनके चुनाव इसी साल आखरी तक होने थे। और चुनाव की तैयारिओं में ६ महीने लगते हैं। जो की नहीं हो पाई जिस कारण चुनाव टल गए।

जानकारी के मुताबिक , 2015 में पंचयात चुनाव के लिए फरवरी मार्च से तैयारियाँ शुरू हो गयी थी। और ग्राम पंचयात ,क्षेत्र पंचायत , व् जिला पंचयात , के निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड ) निर्धारण की समय सारिणी 16 मार्च को जारी कर दी गयी थी। और फिर 4 अप्रैल को इसका संशोधित कार्य्रक्रम जारी हुआ था। कोविड -19 के चलते इस बार पंचयात चुनाव की तैयारियाँ पिछड़ गई हैं। और मार्च से कोई भी तैयारियाँ शुरू नहीं हो पाई। कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन में सभी कामकाज ठप हो गए। और फिर सभी जिले के कोरोना संक्रमण का प्रसार को रोकने में जुट गए। जिस कारणवंश पंचयात चुनाव की तैयारियाँ नहीं हो पाई। ऐसे वक्त पर चुनाव हो पाना संभव नहीं हैं।