रसूखदार का आवासीय भूमि पर बना होटल सरकारी जमीन पर बना भट्टा कब होगी कार्यवाही

रिपोर्ट शरद द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

हरदोई के सर्कुलर रोड पर बना महेंद्र प्लाजा होटल भाजपा सरकार के मुंह पर तमाचा है क्यो की आवासीय भूमि पर बने होने के कारण आज भी अपनी जगह पर खड़ा है जिसकी कई शिकायत हो चुकी है लेकिन राजनीतिक संरक्षण होने के कोई कार्यवाही नही हो सकी है। इस अवैध होटल का मालिक आशीष गुप्ता पुत्र महेन्द्र गुप्ता है इसी होटल के मालिक आशीष गुप्ता का शिवम ईंट उद्योग के नाम से एक भट्टा ग्राम बरगदिया मजरा घोसार में है शिकायतकर्ता रामनाथ,राम रहीस,घूरई,श्रीकृष्ण, रती भान, जगरूप,नरेन्द्र,बेला प्रसाद,ने आरोप लगाया है कि भट्टा मालिक आशीष गुप्ता के पास भट्टा के लिए 24 बीघा जमीन है लेकिन भट्टा मालिक आशीष गुप्ता ने लगभग 65 बीघा सरकारी जमीन कब्जा कर रखी है व अवैध खनन भी जेसीबी के माध्यम से सरकारी जमीन से करवाता है।गाटा संख्या 102,103,107,108,में ऊपरोक्त लोग सहखातेदार के रूप में दर्ज है व गाटा संख्या 107,108 में कुछ भूमि ग्राम समाज मे दर्ज है लेकिन भट्टा मालिक आशीष गुप्ता ने ग्राम समाज की भूमि के साथ साथ इन ग्रामवासियों की जमीन भी कब्जा कर रखी है उपरोक्त भट्टे की चिमनी रामनाथ व ग्राम समाज की भूमि पर बनी हुई है आशीष गुप्ता को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। शिकायतकर्ताओ अपनी व सरकारी भूमि को मुक्त कराने के लिए वर्ष 2019 में गुहार लगाई थी लेकिन आज तक शिकायत कर्ताओ व सरकारी जमीन को आशीष गुप्ता के चंगुल से छुड़ाया नही जा सका है।

जहा एक ओर हरदोई जिलाधिकारी सरकारी भूमियों को मुक्त कराने को लेकर गंभीर है वही दूसरी ओर ग्रामवासियों व सरकारी जमीन पर रसूखदार लोगो का कब्जा आज भी बरकरार होना यह दर्शाता है कि हरदोई जिलाधिकारी इस रसूखदार के आगे नकमस्तक है।पूर्व की शिकायत को विभागीय साठगांठ के चलते फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।एक बार पुनः अवैध होटल व ग्राम समाज की भूमि पर बने भट्टे की शिकायत हुई है अब देखना यह है कि कोई कार्यवाही होती है या पूर्व की भांति प्रकरण पुनः ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।