जिस पर आरोप वही जांचकर्ता ; तो कैसे होगी माझिया प्रधान पर कार्यवाही ,

रिपोर्ट शरद द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज

खण्ड विकास अधिकारी हरियावां ने अभी तक किसी भी भ्रष्टाचार पर नही की कोई कार्यवाही ज्यादातर उन्ही ग्राम प्रधानों पर भ्रष्टाचार करने के आरोप लग रहे है जो भगवाधारी हो चुके है। और सबसे बड़ी ताज्जुब की बात यह है कि किसी भी प्रधान पर अभी तक कोई बड़ी कार्यवाही नही हो सकी है।इसका प्रमुख कारण यह रहा है कि , प्रधानों द्वारा जो भ्रष्टाचार किया जाता है । उसको विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से अंजाम दिया जाता है जिस कारण जांच जब ब्लाक स्तर पर आती है । तो उसे या तो दबा दिया जाता है या तो फर्जी आख्या लगा शिकायत को बंद कर दिया जाता है। शिकायतकर्ता विमलेश शर्मा ने विकास खण्ड हरियावां की ग्रामसभा के प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी रामबाबू व खंड विकास अधिकारी पर आरोप लगाया है व जिलाधिकारी से शिकायत की है । कि ब्लाक स्तर के अधिकारियों की मिलीभगत से ग्राम प्रधान माझिया ने लाखों रुपये सरकारी धन को हड़पा है ।शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है । कि शासन द्वारा 800 शौचालय का पैसा ग्राम पंचायत को भेजा गया लेकिन अपात्रों को जिनके पास समस्त संसाधन मौजूद है उन अपात्रों को शौचालय आवंटित कर दिए गए व पात्र आज भी शौचालय से बंचित है । व बी0 पी0 एल सूची में भी अपात्रों को शामिल किया गया है व मनरेगा के अंतर्गत दूसरी ग्रामपंचायत के निवासियों को लाभ दिया गया व सरकारी धन का बन्दरवाट किया गया। स्ट्रीट लाइट,ह्यूम पाइप,डस्टबिन, हैंड पाइप,हैंड पाइप रिबोर,हैंड पाइप मरमत,खड़ंज्जा, नाली निर्माण, आदि में लाखों रुपये का भ्रष्टाचार किया गया है। शिकायतकर्ता ने बड़ा आरोप लगाया है ।कि यदि कोई भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है तो उस पर प्रधान पुलिस की मदद से झूठा अभियोग पंजीकृत करवा देता है।

शिकायतकर्ता विमलेश शर्मा द्वारा सबूतों को संलग्न कर जिले के उच्च स्तरीय अधिकारियों से शिकायत की गई है जब इस बारे में ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि से बात की गई तो उन्होंने मीडिया पर ही सवाल खड़े कर दिए प्रधान प्रतिनिधि ने आरोप लगाया है | कि मीडिया सर्वप्रथम शिकायत करवाती है फिर उसको प्रकाशित करती है। प्रधान प्रतिनिधि के इस आरोप से समझा जा सकता है । कि प्रधान प्रतिनिधि सत्ता में मद में चूर है।शिकायतकर्ता ने बताया कि जांच ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को सौप दी गई है । जिसकी मिलीभगत से भ्रष्टाचार किया गया है तो आखिर भ्रष्टाचार पर कार्यवाही कौन करेगा यह बड़ा सवाल है। आप लोगो के संज्ञान में लाना है कि खण्ड विकास अधिकारी संध्या ने अभी तक ग्राम प्रधान पड़री के प्रधान पर कोई कार्यवाही नही की है। अब देखना यह है कि प्रधान के भ्रष्टाचार पर कोई कार्यवाही होती है | या फर्जी आख्या लगा कर शिकायत को बंद कर दिया जाएगा |