जौनपुर के नए SP पुलिस अधीक्षक अजय साहनी बने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट

संवाददाता अमित कुमार
रीडर टाइम्स न्यूज़
अजय साहनी जी बने जौनपुर के नए(SP) पुलिस अधीक्षक, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में है अलग पहचान,जौनपुर के sp बनाये जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाये। मूल रूप से महराजगंज जिले के निवासी हैं। इससे पहले मेरठ में एसएसपी के पद पर थे। वर्ष 2016 में सिद्धार्थनगर जिले में तैनाती के दौरान कुख्यात बावरिया गिरोह के कई सदस्यों को पुलिस ने सीधी मुठभेड़ में पकड़ा था। जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख चुनाव से ठीक पहले शासन ने जौनपुर जिले में नए पुलिस अधीक्षक की तैनाती की है। वर्ष 2009 बैच के तेज तर्रार आईपीएस अजय कुमार साहनी को जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

वह मौजूदा एसपी राजकरन नय्यर की जगह लेंगे। आईपीएस अजय साहनी इससे पहले मेरठ में एसएसपी के पद पर थे। इसी वर्ष जारी फेम इंडिया मैगजीन की ओर से देश के 50 सर्वश्रेष्ठ आईपीएस में यूपी से से छह आईपीएस का नाम चुना गया था। इसमें आईपीएस अजय साहनी भी शामिल हैं। वर्ष 2016 में सिद्धार्थनगर जिले में तैनाती के दौरान कुख्यात बावरिया गिरोह के कई सदस्यों को पुलिस ने सीधी मुठभेड़ में पकड़ा था। इस मुठभेड़ में एक गोली उनके जैकेट पर भी लगी थी। वह सिद्धार्थनगर के अलावा बिजनौर, आजमगढ़, अलीगढ़, बारा।