आज है विश्‍व शिक्षक दिवस, टीचर को भेजें ये संदेश

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
वैसे तो भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है लेकिन इसके ठीक एक महीने बाद यानी 5 अक्टूबर को दुनिया भर में विश्व शिक्षक दिवस (World Teachers’ Day) मनाया जाता है. विश्व शिक्षक दिवस दुनिया में शिक्षा (Education) का महत्व और उसमें शिक्षक (Teacher) की अभूतपूर्व योगदान और उनकी जिम्मेदारियों को समझाने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है. बेहतर समाज के निर्माण में शिक्षकों के योगदान को बढ़ावा देने और शिक्षकों के कठिन मेहनत और उनकी जिम्मेदारियों का एहसास दिलाने के लिए यूनेस्को ने साल 1994 से इस दिन को विश्व शिक्षक दिवस के रूप मनाना तय किया था और तब से यह हर साल पूरी दुनिया में एक साथ मनाया जाता है.

फेवरेट टीचर को करें विश…
दुनिया भर के सभी शिक्षकों को समर्पित इस खास दिन पर आप भी अपने शिक्षक को सम्‍मान देने के लिए आभार प्रकट कर सकते हैं. आप कोरोना महामारी के दौर में भले उनसे मिल ना सकें लेकिन सोशल मीडिया के सहारे अपना मैसेज या कोट्स, फेसबुक, वॉट्सऐप विशेज, एसएमएस आदि भेजकर उन्‍हें शुभकामनाएं दे सकते हैं.