कमलापुर पुलिस की अपहरणकर्ताओं से हुई सांट गांठ

संवाददाता मोहम्मद आदिल 
रीडर टाइम्स न्यूज़
आपको बताते चलें कि कमलापुर पुलिस का एक बड़ा सच सामने आया है जो कि 4 माह पूर्व अपहरण हुई गर्भवती महिला राजन देवी पत्नी राम जीवन निवासी राम राजपुर थाना कमलापुर का अपहरण हुआ था जिसके अपहरणकर्ताओं को नामजद करते हुए प्रार्थी रामजीवन ने थाने में तहरीर भी दी थी जिस पर पुलिस ने कार्यवाही नहीं की तब रामजीवन ने कोर्ट की शरण ली जिस पर कोर्ट के आदेश पर चार अभियुक्तों दीपू , गुंडे , मोनू , राजवीर पर मुकदमा पंजीकृत भी हुआ है। पीड़ित की माने तो पुलिस ने चारों अभियुक्तों से बड़ी सांठगांठ पहले से ही बना रखी है इसलिए कोर्ट के आदेश पर मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया परंतु चारों अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही अभी खुलेआम घूम रहे हैं प्रार्थी और उसकी बूढ़ी मां दर-दर भटक रही है।

कमलापुर पुलिस पुलिस को बूढ़ी मां का दर्द नोटों की खनक के आगे नहीं दिखाई पड़ रहा आखिर लोकतंत्र मैं क्या ऐसा ही होता रहेगा अपराधियों को संरक्षण दे रही कमलापुर पुलिस नारी सशक्तिकरण की धज्जियां उड़ा रही है जिस पर आला अधिकारियों से लेकर सरकार तक चुप्पी आखिर क्यों साधे हुए हैं क्या पुलिस अपहरण की गई महिला को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से नहीं छुड़ाना चाहती क्या पुलिस स्वयं नहीं चाहती कि अपहरण की गई महिला बरामद हो इन सब सवालों का जवाब पुलिस के पास है जो किसी को नहीं देना चाहती अब देखना है कि लोकतंत्र में पीड़ित को न्याय मिलता है या नहीं।