प्रधानों की मनमानी से गांव में फैली गंदगी – खुले में बह रहा दूषित पानी , अधिकारी कर्मचारी मौन !

रिपोर्टर आर. के मौर्य

सरकार चला रही हैं “स्वच्छ भारत अभियान” – प्रधान कर रहे अपनी मनमानी ,

विकासखंड कोथावांकी ग्राम पंचायत बड़सरा में सरकार भले ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की साफ सफाई की जिम्मेदारी सफाई कर्मियों को दे रखी जिसके बावजूद भी कोथावां ब्लाक क्षेत्र के सफाई कर्मी अपनी मनमानी के चलते नदारद रहते हैं। और सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को कागजों पर दिखावा कर वाहवाही लूटने का काम कर रहे हैं। जिसके कारण कोथावां ब्लाक की ग्राम पंचायत बड़सरा के रेउरीगावमेगंदा दूषित पानी खुले में बह रहा है सूत्रों का कहना है रेउरी में सालो से नालियों का निर्माण कार्य ही नही करवाया गया है। जिसके कारण गंदा दूषित पानी व कीचड़ खड़ंजा के ऊपर बज बजा रहा है और खड़ंजा पर कीचड़ भरने के कारण खुले में दूषित पानी बह रहा हैं। गंदगी के कारण तरह – तरह की बीमारियां फैल रही है पीड़ित व्यक्ति कई बार प्रधान कोभी सूचित किया।

अधिकारियों व प्रधानों का कहना है बीमारी से जो मरता है मरने दो नाली निर्माण कार्य शुरू नही किया जाएगा सरकारी दफ्तरों सहित नेताओं के केबिन में बैठकर प्रधान अपनी मनमानी कर रहे है। वही ग्राम पंचायत बड़सरा के प्रधान का कहना है हमारे पास बजट नही है कोई भी निर्माण कार्य नही शुरू किया जा सकता है। ग्राम रेऊरी में केईसालो से सफाई कर्मी भी नही आते है। ग्राम विकास अधिकारियों सेआग्रह है। अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष तरीके से जांच करके वहां नालियों का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए।