रिपोर्ट -डेस्क रीडर टाइम्स
एक देश – एक चुनाव को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविद की अध्यक्षता में लोक सभा चुनाव को लेकर शरू हुई चर्चा। इस समिति में सभी नेताओ ने अपनी – अपनी बात रखते हुए लोकसभा चुनाव को लेकर गहन चर्चा की जिसमे केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा की , देश में लोकसभा चुनाव समय से पहले या बाद में करवाने का सरकार का कोई इरादा नहीं हैं। अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री के पक्ष में बोलतर हुए कहा की पीएम नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल के समय के आखिरी दिन तक देश और जनता की सेवा करना चाहते हैं। क्योकि संसद का विशेष सत्र बुलाने में एक ही वजह रही एक चुनाव पर उच्च स्तरीय समिति के गठन के बाद ऐसी अटकले बढ़ गई हैं। की लोकसभा चुनाव समय से पहले हो सकते हैं।
वही दूसरी ओर – पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने एक देश – एक चुनाव पर अगले ही दिन काम शुरू कर दिया हैं इसी के साथ केंद्रीय कानून मंत्रालय के टॉप ऑफिस ने रविवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविद एक देश – एक चुनाव के मुद्दे पर गहनता से चर्चा की और इस विषय पर पूरी जानकारी दी।
एक देश – एक चुनाव कमेटी ने 8 सदस्य शमिल हैं-
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविद की अध्यक्षता में बनाई समिति बैठक में सरकार ने 2 सितम्बर को आठ सदस्यों के नाम जारी किया बता जिसमे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ,लोकसभा में कॉंग्रेस के नेता अधीर राजन चौधरी ओर राजयसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी का नाम शामिल हैं। इसके आलावा समिति में 15वे वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एन के सिंह , लोकसभा के पूर्व महासचिव हैं सुभाष साल्वे ओर पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठरी भी हैं।
गृहमंत्री अमित शाह को अधीर रंजन ने लेटर लिखा था-
अधीर रंजन बोले मैं इस कमेटी में कार्य नहीं करुगा इसका गठन ऐसे किया गया हैं कि नतीजे पहले से तब हो सके। इस समिति में सरकार के गुप्त मंसूबो कि ओर इशारा करती हैं जिसमे सवैधानिक रूप से एक संदिग्ध व्यवस्था लागू करने का प्रयास किया जा रहा हैं।
सरकार के बिना तय समय होने वाले चुनाव को रुकने के लिए कहा –
शनिवार को जारी अधिसूचना में सरकार ने विधि आयोग कि 17वी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा हैं। कि हर साल और बिना तय समय के होने वाले चुनाव रुकने चाहिए। अलग चुनाव अपवाद कि स्थिति में होना चाहिए। नियम यह हो कि लोकसभा और विधानसभा के लिए चुनाव पांच साल में एक बार होने चाहिए।
केंद्र सरकार ने पांच दिन कि विशेष बैठक-
मोदी सरकार द्वारा 18सितम्बर से 22सितम्बर तक चलेगा। यह 17वी लोकसभा का 13वा और राज्य सभा का 261वा सत्र होगा। और पांच बैठक होगी।