कुशीनगर के एन एच 28 पर धड़ल्ले से चल रहा है अवैध टैक्सी स्टैन्ड !

रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स

– प्रतिदिन ठेके के नाम पर होती है लाखों की वसूली

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी कुशीनगर जनपद में एन एच 28 सड़क के बीचों बीच मे वाहनों को खड़ा कर सवारियों से भरा गाड़ी रोका जाता है और छोटे वाहनों से 100 से 250 रूपए जबरिया वसूला जाता हैं।अवैध रूप से संचालित इन हाईवे पर टैक्सी स्टैंड से वसूली लाठी डन्डे से होती है। स्थानिय प्रशासन मुक दर्शक बन सहभागी है। मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद में एन एच 28 पर अवैध टैक्सी स्टैंड बना कर बीचों बीच रोड पर छोटे-मोटे वाहनों एवं प्राइवेट गाड़ियों टेम्पो ई-रिक्शा रोक कर जबरिया अवैध वसूली का काम दबंग लोगों द्वारा किया जाता है। गोरखपुर से तमकुही राज तक लगभग दर्जनों जगह जिसका प्रमुख केन्द्र फाजिलनगर, कसया,हाटा,सुकरौली सोनबरसा सहित इन स्थानों पर नगर पालिका का स्टैन्ड दिखाकर एन एच 28 के बीचों बीच रोड पर वाहनों को रोक कर पैसा वसूला जाता है। स्थानिय लोगों के मुताबिक इस अवैध वसूली के चलते इन विभिन्न स्थानों पर सैंकड़ों लोग।