नीतीश सरकार फ्लोर टेस्ट में पास – तेजस्वी यादव के सतह विपक्ष का वॉकआउट !

रिपोर्ट -डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

  • नीतीश कुमार ने हासिल किया विश्वास मत।
  • विधानसभा में सत्ता पक्ष की ओर जाकर बैठे राजद के तीन विधायक।
  • पटना में लगे तेजस्वी यादव के पोस्टर।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले माह की 28 जनवरी को बिहार में एनडीए के साथ मिलकर नई सरकार बनाई थी। अब उन्होंने विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया हैं। वोटिंग से ठीक पहले नीतीश के भाषण के दौरान विपक्ष के सदस्य सदन से वॉकआउट कर बाहर चले गए। पार्टियों के हिसाब से सरकार को 128 विधायकों का समर्थन था। लेकिन उसे 129 वोट पड़े। महत्वपूर्ण बात यह हैं की आरजेडी के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान सरकार के सतह 125 विधायक ही खड़े हुए थे। सराकर के फ्लोर टेस्ट पर वोटिंग तक यह संख्या बढ़कर 129 हो गई हैं। स्पीकर को हटाने के प्रस्ताव पर वोटिंग में 125 विधायकों ने सरकार के समर्थन में वोट किया जबकि विपक्ष के सतह 112 विधायक ही रहे। बिहार विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

जीत के बाद भाजपा कार्यालय में जश्न्न का माहौल – भाजपा महिला मोर्चा की नेत्रियो ओर कार्यकर्ताओ ने अबीर -गुलाल लगकर एक -दूसरे को बधाई दी ओर ढोल – नगाड़े बजाकर जीत का जश्न्न मनाया। महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष को राज्य सभा की उम्मीदवारी मिलने के कारण भी ख़ुशी थी। लेकिन बहुमत हासिल करने में खेला की आशंका के कारण यह सब रुका हुआ था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा की खरीदने की कोशिश तो बहुत हुई लेकिन यह कोशिश सफल नहीं हो पाई। सरकार के पास पहले 128 विधायक थे। नीतीश कुमार जब सम्बोधन देने के लिए खड़े हुए तो राजद विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। नीतीश कुमार गुस्सा गए ओर उन्होंने कहा यह लोग मुझे बोलने देना नहीं चाहते हैं। आप लोग वोट करवाइए ओर फिर इसके बाद तेजस्वी यादव अपने विधायकों के साथ सदन से वॉकआउट कर गए।