झटपट तैयार करे चुंकदर ओट्स इडली !

रिपोर्ट -डेस्क रीडर टाइम्स


स्वाथ्य और आसान चुकंदर इडली जो बहुत रंगीन दिखाती हैं। यह आपके बच्चो के लंच बॉक्स में डालने के लिए एक बेहतरीन रेसिपी हैं। सुबह का नाश्ता काफी जरुरी होता हैं। ऐसे में आपको हेल्दी ब्रेकफास्ट खाने की कोशिश करनी चाहिए। हेल्दी खाना हैं तो यह डिश आप भी बना सकते हैं।

चुकंदर ओट्स इडली बनाने के लिए आपको क्या चाहिए

इंस्टेंट ओट्स पाउडर – एक कंप
सूजी – 1/2कंप
चुकंदर – 1/2 कंप
फलो का नमक 1/2 छोटा चम्मच
स्वादनुसार नमक
आवश्यकतानुसार पानी
ग्रीसिंग के लिए तेल ,

कैसे बनाएं इडली
सबसे पहले ओट्स को अच्छी तरह से पीस ले और पाउडर बना ले अब फ्रूट सॉल्ट को छोड़कर सभी चीजों को एक बाउल में डाले अब इन सबको अच्छे से मिलाए और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दे अब जब तक इडली स्टैंड में पानी डाले और उबाल आने दे इडली बैटर को सैट होने के बाद इसमें फ्रूट सॉल्ट डालकर अच्छी तरह मिला लीजिए अब इडली ट्रे को तेल से चिकना कर ले और बैटर डाले और 10-15 मिनट तक स्टीम करे अब बस चुकंदर इडली तैयार हैं इसे नारियल की चटनी के साथ करोसे।