शुरू हुआ खरमास ,जानिए साल में कितनी बार लगता हैं – खरमास !

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़


वैदिक पंचाग के अनुसार ,जब ग्रहो के राजा सूर्य मीन या फिर धनु राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास आरम्भ होते हैं। खरमास का महीना बेहद विशेष माना जाता हैं। इस दौरान भगवान् सूर्य की पूजा का विधान हैं ऐसी मान्यता हैं कि इस दौरान भोजन और कपड़ो का दान करना चाहिए। खरमास की शुरुआत आज यानी 14 मार्च 2024 दिन गुरूवार से हो रही हैं। वही इसका समापन 13 अप्रैल को होगा खरमास पूरे एक महीने तक रहेगा इस दौरान सभी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्यो पर रोक लग जाएगी। हालाँकि इस अवधि में पूजा -पाठ जोर दिया जाता हैं।

साल में कितनी बार लगता हैं खरमास – खरमास साल में दो बार लगता हैं एक बार तब लगता हैं जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं और दूसरा जब सूर्य मीन राशि में प्रवेश करते हैं।

खरमास में नहीं होंगे मांगलिक कार्य
ज्योतिषो के अनुसार जब सूर्य गुरु की राशि यानी मीन या फ धनु राशि में प्रवेश करते हैं ऐसे में गुरु काफी कमजोर हो जाता हैं।
खरमास के दौरान किसी भी तरह के शुभ कार्यो में मनाही होती हैं।