2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान ,19 अप्रैल से शुरू होंगे मतदान !

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान शनिवार को चुनाव आयोग ने कर दिया हैं। सात चरणों में लोकसभा चुनाव करवाए जाएगे। पहले फेज की वोटिंग 19अप्रैल ,दूसरी फेज की वोटिंग ,26अप्रैल ,7 मई को तीसरा फेज ,13 मई को। चौथा फेज 20 मई को ,पांचवा 25 मई को ,6 फेज और 1 जून को सातवे चरण की वोटिंग होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार कुमार व सुखबीर सिंह संधु की मौजूद हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया की देश में 97 करोड रजिस्टर्ड मतदाता हैं। जिनमे से 49.7 करोड़ पुरुष और 47.1करोड़ महिलाएं हैं। वही 1.82 करोड़ मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। हालाँकि 21.50 करोड़ युवा मतदाता चुनाव में हिस्सा लेंगे।

19 अप्रैल को होने वाले चरण में कुल 102 सीटों पर मतदान होंगे। जबकि 26 अप्रैल को 89 सीटों पर ,7 मई को 94 सीट ,13 मई को 96 सीट ,20 मई को 49सीट ,25मई को 57 सीट और 1 जून को 57 सीटों पर वोटिंग होगी।

चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान फेक न्यूज़ फैलाए जाने पर थी चिंता जताई हैं इस दौरान सोशल मीडिया पर भी काफी नजर रहेगी और फेक न्यूज़ फैलाने वालो के खिलाफ कार्यवाई भी की जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस दौरान कुछ पक्तिया भी सुनाई जिसकी शुरुआत थी की ( झूठके बाजार में रौनक बहुत हैं …मगर यह बुलबुला हैं।