समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र जारी !

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया सपा के विजन डॉक्युमेंट में अधिकारों की बात की हैं सामाजिक न्याय लोकत्रंत बचाने का मीडिया की आजादी का अधिकार आदि हैं। 2025 में जातीय जनगणना 2021 तक सबको न्याय देने का वादा किया गया।

उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर किसानो को एमएसपी की गारंटी दी जाएगी। युवाओ को रोजगार देने का काम करेंगे आज भी गांव में 10 प्रतिशत से ज़्यादा युवा बेरोजगार हैं ये सरकार आरक्षण नहीं देना चाहती इसलिए नौकरी नहीं दे रही हैं ते सरकार जानबूझकर पेपर लीक करा रही हैं। जिससे युवाओ को नौकरी न देना पड़े अखिलेश यादव ने कहा कि जो आटा सरकार गरीबो को दे रही हैं हम आटा और डाटा का अधिकार मांग रहे हैं। शिक्षा को बेहतर करेंगे। सपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में किसानो से लेकर मजदूर वर्ग तक हर वर्ग को लुभाने के लिए लुभावने वायदे किए हैं।

सपा के घोषणा पत्र के 11 बड़े वादे –

  • मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ाकर 150 रूपये करने का वादा किया हैं।
    छोटे और सीमांत किसानो को 5000 रूपये महीना पेंशन।
    सभी किसानो के श्रण साल के अंत तक माफ़ किए जाएगें।
    यूपी के गणना किसानो के लिए दस हजार करोड़ का रोलिंग फंड।
    युवाओ को लैपटॉप परीक्षाओ में भ्रष्टचार समाप्त किया जाएगा।
    मुफ्त राशन में गेहू कि जगह आटा दिया जाएगा।
    हर राशन कार्ड धारी परिवार को 500 रूपये महीना मोबाईल डेटा मुफ्त।
    महिलाओ को संसद में 33 फीसदी आरक्षण।
    गरीब महिलाओ को 3000 रूपये पेंशन।
    बेटियों कि पीजी तक मुफ्त शिक्षा।
    सामाजिक न्याय, लोकत्रंत बचाना ,मीडिया कि आजादी।