सब्सिडी वाला सिलेंडर ₹2.34 और बिना सब्सिडी वाला ₹48 महंगा, जनता पर महंगाई की मार

LPG-Cylinder-660x330

 

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती के दामों कीमतों से बेहाल जनता पे केंद्र सरकार ने सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनी आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान किया है | दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर 2 रुपए 34 पैसे और बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 48 रुपए महंगा हो गया है | इन बढ़ती कीमतों ने उपभोग्ताओ का जीना मुहाल हो गया है |
दिल्‍ली में सिब्‍सडी वाला सिलेंडर 493.35 रुपये में बेचा जा रहा है, जबिक 31 मई को दिल्‍ली में इसकी कीमत 491.21 रुपये थी, इसी तरह कोलकाता में 496.65 रुपये, मुंबई में 491.31 रुपये और चेन्‍नई में 481.84 रुपये में सिलेंडर बेचा जा रहा है | इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर 493 रुपए 55 पैसे, कोलकाता में 496 रुपए 65 पैसे, मुंबई में 491 रुपए 31 पैसे और चेन्नई में 481.84 पैसे में मिल रहा है |

 

 

बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर दिल्ली में 698.50 रुपए, कोलकाता में 723.50 रुपए, मुंबई में 671.50 रुपए, चेन्नई में 712.50 रुपए हो गया है। इस तरह से एक जून से बढ़ी कीमतों के बाद दिल्ली में बिना सब्सिडी का सिलेंडर 48.5 रुपए महंगा हो गया है, तो कोलकाता में 49.5, मुंबई में 48.5 रुपए और चेन्नई में 49.5 रुपए महंगा हो गया है। कॉमर्शियल सिलेंडर की बात करें तो दिल्‍ली में इसकी कीमत 1244 रुपये हो गई है जबकि 31 मई को यह 1167.50 रुपये में बेचा गया था. कोलकाता में 1291रुपये, मुंबई में 1196 रुपये जबकि चेन्‍नई में 1334 रुपये में कॉमर्शियल सिलेंडर बेचा जा रहा है |