रीडर टाइम्स डेस्क
यूपी राजधानी लखनऊ में पत्नी की ईट से कुचलकर हत्या करने वाला पति भी फांसी पर लटक गया उसका शव सोमवार सुबह गांव के बाहर बाग में फंदे से लटका मिला मासूम बेटियों से मां-बाप का उठा साया ….

लखनऊ के माल थाना क्षेत्र से एक सनसनी खेज वारदात सामने आई जहां घरेलू विवाद के चलते पत्नी की ईट से कुचल का हत्या कर दी गई। वही वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पति का शव कुछ घंटे बाद गांव के बाहर एक पेड़ से संदिग्ध हालत में लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच शुरू कर दी।
आपको बता दे की घटना माल थाना क्षेत्र के बकरा बाजार गांव के आरोप है कि बीते रविवार को 25 वर्षीय सीमा और उसके पति रवि के घरेलू विवाद के बाद निर्मम हत्या कर दी गई थी यह पूरी घटना मृतका की बेटी के सामने हुई रवि ने सीमा के सिर पर कई बार ईट से वार किया और हत्या के बाद नंगे पांव ही घर से फरार हो गया। हत्या के तुरंत बाद रवि की भागने की कोशिश पर पड़ोसियों को शक हुआ ऐसे में वह घर के अंदर पहुंचे तो देखा सीमा लहूलुहान हालात में पड़ी थी पुलिस को सूचना देने के बाद आनन -फानन में उसे ड्रामा सेंटर पहुंच जाएंगे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है सीमा के मायके वाले भी अभी चंडीगढ़ से नहीं आए। परिवार वालों के आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी वहीं ग्रामीणों के मुताबिक रवि नशे का आदी था शराब के नशे में अक्सर घर में वह मारपीट करता था कुछ समय से बात चंडीगढ़ में रहकर काम कर रहा था 4 दिन पहले ही बार चंडीगढ़ से लौट कर आया था नशे की लत के चलते दोनों मासूम बेटियों पायल और पालक के सर से माता-पिता का साया उठ गया परिवार बिखर गया।